जान लेता ही नहीं बल्कि जान बचाता भी है कोबरा इसके जहर से बनती हैं कई दवाएं

Cobra Snake Venom: भारत में हर साल करीब 60 हजार लोग सांप के काटे जाने या सर्पदंश की वजह से मर जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक आंकड़े के मुताबिक भारत में साल 2000 से 2019 तक करीब 12 लाख लोग सर्प दंश से मर गए. एक तरफ सांप के जहर से इंसान की मौत हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ यह जहर इंसान की जान बचाने के काम भी आता है. सांप काटने से बचाने के लिए विषरोधक दवाएं तो सांप के जहर से ही बनाई जाती हैं. दवाओं में काम आने की वजह से सांप का जहर बहुत महंगा मिलता है. कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर की कीमत तो सोने से भी ज्यादा महंगी है. भारत में पाए जाने वाले स्पेक्टेकल्ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत करीब साढ़े बारह हजार रुपये है.

जान लेता ही नहीं बल्कि जान बचाता भी है कोबरा इसके जहर से बनती हैं कई दवाएं