OMG! गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घुमाने के लिए बना शातिर चोर लेकिन एक गलती से पकड़ा गया
OMG! गर्लफ्रेंड को महंगी कार में घुमाने के लिए बना शातिर चोर लेकिन एक गलती से पकड़ा गया
Bihar News: गिरफ्तार अरविंद सिंह ने पूछताछ में बताया कि अपनी गर्लफ्रएंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसने कार चोरी की थी. पुलिस को उसके द्वारा पूर्व में झारखंड में भी अपराध करने की जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस उससे जिले में हुई वाहनों की चोरी को लेकर भी पूछताछ कर रही है
अरवल. प्यार में पड़े लोग अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को खुश करने के लिए तमाम जतन करते हैं, लेकिन बिहार के अरवल (Arwal) में गर्लफ्रेंड को महंगी गाड़ी में घुमाने के शौक ने एक शख्स को शातिर चोर बना दिया. पुलिस ने अरविंद सिंह नामक युवक को कार चोरी (Car Theft) के आरोप में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह बीते 27 जून को करपी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गया था. यहां उसने गांव के ही सहजानंद सिंह की कार की चाभी चुरा ली थी, तब से वो कार चुराने के लिए लगातार रेकी कर रहा था. मंगलवार की रात अरविंद सिंह ने सहजानंद सिंह के घर के आगे खड़ी उनकी कार, जिसका नंबर BR01FG4542 है, चोरी कर ली.
कार चुराने के बाद अरविंद ने उसे बैदराबाद बाजार के गोला रोड में सत्येंद्र सिंह के मकान के पास छिपा दिया, लेकिन इस दौरान उससे एक गलती हो गई जो उसे भारी पड़ गयी. कार चोरी के दौरान अरविंद अपनी टू व्हीलर वाजिदपुर मोड़ के समीप एक खंडहरनुमा मकान में छोड़ आया था जिसे वो वापस लेने आया था. ग्रामीणों ने शक के आधार पर अरविंद को रोक लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी. कार चोरी का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने अरविंद सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी अरविंद सिंह चंडीगढ़ में एम.फार्मा की पढ़ाई करता है. यह शातिर चोर फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है. उसके पिता सेना में नौकरी करते हैं और मां इटवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
गिरफ्तार अरविंद सिंह ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी गर्लफ्रएंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए जुर्म करता है. पुलिस को उसके द्वारा पूर्व में झारखंड में भी अपराध करने की जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस उससे जिले में हुई वाहनों की चोरी को लेकर भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने चुराई गई कार को बैदराबाद से बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ करपी थाना में नामजद प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Girlfriend, OMG NewsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 20:17 IST