बहादुरगढ़ में शादी में हर्ष फायरिंग दूल्हे के दोस्त ने चलाई गोलियां 2 घायल
हरियाणा के बहादुरगढ़ में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के चलते दो घायल. दो लोगों को लगी गोलियां. दोनों को गंभीर हालत में अलग अलग निजी अस्पतालों में करवाया गया भर्ती. बहादुरगढ़ के राठी फॉर्म में आयोजित शादी समारोह में देर रात हुई थी हर्ष फायरिंग, जितेश और योगेश नाम के दो युवकों को लगी गोलियां.