आज दिल्‍ली में पहला कोल्ड डे अटैक क्‍या ठंड से आपकी भी अटकी रही हलक में सांस उत्‍तर भारत में कितने दिन आफत

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण भीषण कोल्ड डे का कहर जारी है. दिल्ली के पालम में पारा सामान्य से 5.7°C गिरकर 13°C पर आ गया, जबकि राजस्थान का चूरू -9.0°C की गिरावट के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. शून्य विजिबिलिटी से ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हैं. फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

आज दिल्‍ली में पहला कोल्ड डे अटैक क्‍या ठंड से आपकी भी अटकी रही हलक में सांस उत्‍तर भारत में कितने दिन आफत