क्या चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे गांधी खास रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बदली रणनीति

Haryana Chunav: हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. इस बीच पार्टी ने खास इनपुट के आधार पर पूरे प्रचार अभियान की रणनीति बदल दी है.

क्या चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे गांधी खास रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बदली रणनीति
Haryana Chunav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है. चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से खुद पीएम नरेंद्र मोदी उतर चुके हैं. राज्य में पांच अक्टूबर को वोटिंग है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बीच चुनाव में अपनी रणनीति बदल दी है. दरअसल, इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है. वह लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लोकसभा में कांग्रेस ने राज्य की नौ सीटों पर चुनाव लड़कर पांच पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रचार को लेकर पार्टी ने रणनीति बदल ली है. लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करने वाले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की जोड़ी को लेकर यह रणनीति बदली गई है. जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी लगातार प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस ने अपने चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू से मिले इनपुट के बाद स्थानीय नेताओं के सहारे ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. श्रीनगर में अब्दुल्ला परिवार और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुडा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के सहारे ही वह चुनाव प्रचार पर फोकस कर रही है. राहुल गांधी ने अब तक जम्मू-कश्मीर में एक दिन प्रचार किया है जबकि हरियाणा में उन्होंने अब तक कोई सभा नहीं की है. प्रियंका गांधी भी अब तक हरियाणा से दूर हैं. कोनुगोलू की राय दरअसल, कोनुगोलू की टीम को लगता है कि चुनाव राज्य का है, राज्य के स्थानीय मुद्दे हावी हैं, पीएम मोदी को तो सीएम बनना नहीं है. इसलिए चुनावों को न ही राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाए और न ही इसे राहुल बनाम मोदी बनने दिया जाए. इसी फेहरिस्त में अमेरिका से लौटने के बाद पहली बार राहुल हरियाणा गए तो राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को गरम कर दिया. हरियाणा में अवैध रूप से लाखों देकर जान की बाजी लगाकर विदेश जाने को मजबूर युवाओं के ही मामले अमेरिका में मिले शख्स के परिवार से मिलने करनाल गए. लेकिन चुनाव प्रचार से दूर रहे. इसलिए राहुल-प्रियंका के प्रचार को सीमित किया गया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में राहुल- प्रियंका का दोनों राज्यों में प्रचार का कार्यक्रम बन रहा है. जुलाना में विनेश फोगाट के लिए राहुल-प्रियंका के प्रचार का खास कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है. Tags: Assembly elections, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 23:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed