75000 के पार जाएगा सोना ईरान से बुरी खबर अमेरिका से बड़ी उम्मीद

दुनियाभर में युद्ध और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते अक्सर गोल्ड में तेजी देखने को मिलती है. पिछले साल नवंबर में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हुई जंग के चलते सोने का भाव तेजी से बढ़ा था.

75000 के पार जाएगा सोना ईरान से बुरी खबर अमेरिका से बड़ी उम्मीद
हाइलाइट्स ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद मीडिल ईस्ट में तनाव पैदा होने की आशंका बढ़ी. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के स्पॉट प्राइस में एक फीसदी की तेजी आई. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा सोने के भाव फिर से रिकॉर्ड स्तरों को छू सकते हैं. नई दिल्ली. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत होने के बाद मीडिल ईस्ट में तनाव पैदा होने की आशंका बढ़ गई है. इस जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव एक फीसदी बढ़ गया है. फिलहाल, गोल्ड का स्पॉट प्राइस 2435 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जबकि जून में समाप्त होने वाला गोल्ड फ्यूचर 2,444.55 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. आज मुंबई में लोकसभा चुनाव होने के चलते इक्विटी मार्केट बंद है जबकि कमोडिटी मार्केट शाम 5 बजे खुलेगा. ऐसे में एमसीएक्स पर सोने-चांदी के भाव में भारी बढ़त के साथ कारोबार की संभावना है. इब्राहिम रईसी की मौत के अलावा, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते भी सोने की चाल में तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल दुनियाभर में युद्ध और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते अक्सर गोल्ड में तेजी देखने को मिलती है. पिछले साल नवंबर में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हुई जंग के चलते सोने का भाव तेजी से बढ़ा था. फिलहाल, गोल्ड और सिल्वर रिकॉर्ड स्तरों के आसपास कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. ये भी पढ़ें- इन 8 शेयरों ने 3 साल में पैसों से भर दिया निवेशकों का घर, रिटर्न जान आप कहेंगे-रुपये आए नहीं, बरसे हैं मीडिल ईस्ट पर नजर रखने की जरूरत एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी हेड, अनुज गुप्ता ने कहा कि ईरान में हुई इस घटना के बाद मीडिल ईस्ट में फिर से अस्थिरता के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, इस तनाव के बढ़ने से सोने और चांदी में तेजी आ सकती है. फिलहाल, गोल्ड $2435 के स्तरों पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. $2420 और 2400 सोने में खरीदारी का अहम सपोर्ट है जबकि $2480- 2500 अहम रेजिस्टेंस है. सोने के लिए ये लेवल अहम एमसीएक्स मार्केट में 73200 व 72700 के स्तर पर सोने के लिए अहम सपोर्ट है. वहीं, 74000 से 74500 रुपये बड़ा रेजिस्टेंस. अनुज गुप्ता ने कहा कि आज कमोडिटी मार्केट ओपन होने पर गोल्ड फिर से रिकॉर्ड हाई लगा सकता है. इसके 74000 रुपये के ऊपर खुलने के संकेत है. उधर सर्राफा बाजार में 17 मई को सोने का हाजिर भाव 73,387 रुपये रहा. आज शाम 6 बजे फिर से नए हाजिर भाव आने पर सोने में रिकॉर्ड स्तर देखने को मिल सकते हैं. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार दोपहर से लापता था. आज उनके हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आई, जिसमें उनकी मौत हो गई. उनके साथ-साथ इस घटना में ईरान के विदेश मंत्री की भी जान चली गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो सामने आया है. Tags: Gold business, Gold late today, Gold price, IranFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed