PM मोदी-ट्रंप मीटिंग का असर US प्लेन में किसी महिला-बच्चे को नहीं बांधा गया

Indian Migrants News: अवैध प्रवासियों के पहले जत्थे को पांच फरवरी को निर्वासित किया गया था. इनमें से अधिकतर लोग पंजाब के थे. कई लोगों ने कहा था कि वे अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन की खातिर अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन उनके एजेंट ने उन्हें धोखा दिया.

PM मोदी-ट्रंप मीटिंग का असर US प्लेन में किसी महिला-बच्चे को नहीं बांधा गया