त्र‍िपुरा के हर क्षेत्र में हुआ विकास और अष्ट लक्ष्मी स्वरूप त्रिपुरा का उदय हुआ -जे पी नड्डा

JP Nadda Tripura Visit: भाजपा के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज नॉर्थ ईस्‍ट के त्र‍िपुरा राज्‍य के दौरे पर हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा सरकार में त्रिपुरा में खेलों को बढ़ावा दिया गया है. प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया गया है और पर्यटन को फोकस में लाया गया है. त्रिपुरा में स्टेट कनेक्टिविटी या नेशनल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि इंटरनेशन कनेक्टिविटी की तरफ एक लंबी छलांग लगाई है.

त्र‍िपुरा के हर क्षेत्र में हुआ विकास और अष्ट लक्ष्मी स्वरूप त्रिपुरा का उदय हुआ -जे पी नड्डा
नई द‍िल्‍ली. भाजपा के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज नॉर्थ ईस्‍ट के त्र‍िपुरा राज्‍य के दौरे पर हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (narendra modi) और राज्‍य के पूर्व सीएम ब‍िप्‍लब देव के नेतृत्व में जब त्रिपुरा में सरकार आई और इसको आगे चलकर डॉ मान‍िक शाह ने संभाला तो हर क्षेत्र में विकास हुआ और अष्ट लक्ष्मी स्वरूप त्रिपुरा का उदय हुआ. अध्‍यक्ष नड्डा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि भाजपा सरकार में त्रिपुरा में खेलों को बढ़ावा दिया गया है. प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया गया है और पर्यटन को फोकस में लाया गया है. त्रिपुरा में स्टेट कनेक्टिविटी या नेशनल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि इंटरनेशन कनेक्टिविटी की तरफ एक लंबी छलांग लगाई है. सीपीएम के 35 साल के शासन ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. आदिवासी, शोषित युवाओं की अनदेखी की गई.. उन्होंने आतंकवाद, घुसपैठ को प्रोत्साहित किया. उग्रवाद अपने चरम पर था और नशीली दवाओं की तस्करी एक फलता-फूलता व्यवसाय था. उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. एक समय में यहां से इलाज के लिए दूसरी जगहों पर रेफर किया जाता था. उन्‍होंने कहा क‍ि आज त्रिपुरा किसी के ऊपर निर्भर नहीं है. मोदी जी ने स्वास्थ क्षेत्र में बड़ा विकास क‍िया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Bjp president jp nadda, Jp naddaFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 12:59 IST