Rajasthan: बीसलपुर बांध पर चादर चलने का काउंटडाउन हुआ शुरू जल्द छलकने वाली हैं खुशियां

बीसलपुर बांध छलकने को आतुर हुआ: राजस्थान में चौतरफा हो रही बारिश के कारण अधिकांश छोड़े-बड़े बांधों में पानी की जोरदार आवक बनी हुई है. अब बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) भी छलकने के लिये आतुर हो गया है. बीसलपुर बांध पर जल्द चादर चल सकती है. बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 एमटीआर के मुकाबले 314.97 एमटीआर पानी आ गया है. बांध पर चादर चलने का काउंटडाउन (Countdown start) शुरू हो चुका है. पढ़ें बांध से जुड़े ताजा अपडेट.

Rajasthan: बीसलपुर बांध पर चादर चलने का काउंटडाउन हुआ शुरू जल्द छलकने वाली हैं खुशियां
हाइलाइट्सबीसलपुर बांध इससे पहले 2019 में छलका थाबांध में दोपहर 12 बजे तक पानी का स्तर 314.97 मीटर हो गया जयपुर. राजधानी जयपुर समेत अजमेर और टोंक जिले को सालभर पीने के पानी की सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से अब खुशियां छलकने वाली है. प्रदेश में चौतरफा हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जबर्दस्त बनी हुई है. बुधवार को दोपहर 12 बजे से बीसलपुर बांध पर चादर चलने का काउंटडाउन शुरू(Countdown start) हो गया है. बांध में 12 बजे तक 314.97 एमटीआर पानी आ चुका है. अब महज 53 सेंटीमीटर पानी की कमी है बांध के फुल होने में. बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 एमटीआर है. फिलहाल त्रिवेणी नदी का गेज 5.40 एमटीआर चल रहा है. बीसलपुर बांध के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार बांध में लगातार तेजी से पानी की आवक हो रही है. बुधवार को सुबह 8 बजे तक 314.81 मीटर पानी था. उसके बाद दोपहर 12 बजे तक यह 314.97 मीटर हो गया. पानी आने की यही स्पीड रही तो जल्द ही बांध छलक सकता है. बीसलपुर बांध में अंतिम बार तीन साल पहले 2019 में चादर चली थी. उसके बाद दो साल तक बांध पूरा नहीं भरा. इस बार मानसून राजस्थान पर जबर्दस्त तरीके से मेहरबान है. लिहाजा अब इंतजार इस बात का है कि कब बांध छलके. बीसलपुर बांध में जुलाई माह में ही 33 फीसदी पानी आ गया था बीसलपुर बांध में जुलाई माह में भी पानी की जोरदार आवक हुई थी. जुलाई में माह में ही बीसलपुर बांध 33 फीसदी पानी आ गया था. उसके बाद अगस्त माह में भी बांध के कैचमेंट एरिया में हुई शानदार बारिश की बदौलत पानी की आवक लगातार बनी रही. हालांकि अगस्त माह के पहले 10 दिन बीसलपुर बांध के लिये उत्साहजनक नहीं रहे. लेकिन बाद में बारिश ने जैसे ही गति पकड़ी तो इसके छलकने की उम्मीदें जवां हो गई थी. अब जल्द ही बांध पर चादर चल सकती है. जल संसाधन विभाग इस पर नजर बनाये हुये है. माही बांध के सभी 16 गेट खोले जा चुके हैं उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते चार-पांच दिनों से तूफानी बारिश का दौर चल रहा है. इसके कारण प्रदेश के अधिकांश छोटे-बड़े बांध लबालब हो चुके हैं. आदिवासी अंचल बांसवाड़ा में स्थित सबसे बड़े माही बांध समेत कई बांध ओवलफ्लो होकर छलक चुके हैं. उनके गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है. कोटा बैराज और अन्य बांधों के गेट खोलने से चंबल नदी उफान मार रही है. इससे धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 10 मीटर ऊपर बह रही है. वहां सेना को तैनात किया गया है. वहीं अन्य नदियां भी उफन रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dams, Jaipur news, Rajasthan news, Tonk newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 13:33 IST