बखोरापुर वाली काली माता की महिमा अपरंपार नए साल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Maa Kali Temple Bakhorapur: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर में मां काली का भव्य मंदिर है. नवरात्रि के पावन पर्व पर मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. बताया जाता है कि 1862 के समय एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था जहां देवी पिंडी रूप में स्थापित थीं.

बखोरापुर वाली काली माता की महिमा अपरंपार नए साल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रिपोर्ट-चंदन कुमार आरा: नए साल के मौके पर लोगों में एक अलग उत्साह दिख रहा है और लोग अपने-अपने तरीके से नव वर्ष मनाने में जुटे हुए हैं. नव वर्ष 2025 के अवसर पर पटना समेत बिहार के अलग-अलग शहरों के मंदिरों में आज सुबह से भक्तों की भारी जुट रही है. बिहार के भोजपुर जिले में स्थित बखोरापुर काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. बखोरापुर वाली काली माता की महिमा अपरंपार है. इस मंदिर में विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. भोजपुर जिले के ऐतिहासिक मां काली मंदिर बखोरापुर में नए साल के मौके पर माता रानी के दर्शन के लिए  भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह से ही कतार में लगकर माता का दर्शन कर रहे हैं.  काली मंदिर बखोरापुर में माता के दर्शन के लिए तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रांगण में सुरक्षा को लेकर के भी बड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर के स्वयंसेवक श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. वही मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो उसको लेकर कई इंतजाम किए हैं. वही मंदिर प्रांगण में विशाल भजन एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है. बता दें, भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर में मां काली का भव्य मंदिर है. नवरात्रि के पावन पर्व पर मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. बताया जाता है कि 1862 के समय एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था जहां देवी पिंडी रूप में स्थापित थीं. 2003 में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया और देवी की प्रतिमा स्थापित की गई. नवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की यहां भीड़ उमड़ती है. स्थानीय पुजारी ने बताया कि उनके पूर्वज के मुताबिक 1862 के समय में बखोरापुर गांव में हैजा फैला था. 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उसी समय गांव में एक साधु ने प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि मां ने उन्हें सपने में दर्शन दिया है और काली की पिंडी स्थापना करने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि ऐसा करने से यह बीमारी रुक जाएगी. साधु के कहने पर गांव के बड़े-बुजुर्गों ने नीम के पेड़ के पीछे मां काली की नौ पिंडी स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. भक्त इसके बाद वो साधु चंद दिनों बाद अदृश्य हो गए. साथ ही हैजा भी गांव से धीरे-धीरे समाप्त हो गया. जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि मां काली का दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर से बखोरापुर पहुंचते हैं. आये दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रि में भीड़ काफी होती है. Tags: ARA news, Bhojpur news, Happy new yearFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed