गृह मंत्रालय से कटिहार पुलिस को आई खबर लड़कियों-महिलाओं की उतारी जाती है आबरू

क्या आप सोच सकते हैं किसी मामले में देश का गृह मंत्रालय अगर एक्टिव हो जाए तो वह कितना बड़ा केस हो सकता है. ऐसे ही एक मामले का खुलासा कटिहार पुलिस ने किया है. गृह मंत्रालय के इनफॉर्मेशन पर कटिहार पुलिस एक्टिव हुई तो बड़ा खुलासा हुआ. यहां पान की दुकान से ऐसा क्राइम किया जा रहा था जो युवतियों-महिलाओं की आबरू उतार देता था..इसके बाद फिर... क्या है पूरा मामला आगे पढ़िये.

गृह मंत्रालय से कटिहार पुलिस को आई खबर लड़कियों-महिलाओं की उतारी जाती है आबरू
हाइलाइट्स कटिहार में असली पुलिस ने नकली साइबर एसपी को किया अरेस्ट. पान दुकान से चलाया जा रहा था फर्जी साइबर एसपी का ऑफिस. साइबर एसपी बनकर शम्स तबरेज लड़कियों को करता था ब्लैकमेल. सैकड़ों लड़कियों की आबरू लूटने के साथ कई को किया ब्लैकमेल. कटिहार. बिहार में कटिहार साइबर थाना की मदद से गिरफ्तार शम्स तबरेज पर खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सूचना पर कार्रवाई की गई और शातिर पकड़ा गया. कटिहार पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि देश के कई राज्यों में 9113155182 एवं 8102811438 मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो वायरल करने का धंधा कटिहार से चलाया जा रहा है. साइबर एसपी बनकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने के साथ-साथ अवैध वसूली का धंधा किया जा रहा था. इस सूचना के आधार पर कटिहार साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कोढ़ा थाना क्षेत्र के एक पान दुकान से इस फर्जी साइबर एसपी का ऑफिस संचालित हो रहा है. साइबर एसपी बनकर शम्स तबरेज अब तक कई लड़कियों और महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो मंगवा चुका था, जिसके आधार पर इन लोगों को ब्लैकमेल भी कर रहा था. उनके निशाने पर महिलाएं और लड़कियां तो थी हीं, साथ ही कटिहार मेडिकल कॉलेज के कई लड़कों को नेकेड फोटो के आधार पर वह ब्लैकमेल कर रहा था. इस शख्स पर पहले से ही बिहार के पटना, औरंगाबाद, मुंगेर झारखंड के धनबाद, गिरिडीह राजस्थान के अरवल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शिकायत दर्ज है. इसी से पता चलता है इस साइबर अपराधी का दायरा कितना बड़ा है और ये किस तरीके से शातिराना अंदाज में महिला, युवतियों और लड़कों को अपना शिकार बना रहा था. चर्चा ये है कि डेटिंग साइट से यह युवतियां का नंबर लेता था और उसे अपने जाल में फंसा कर बाद में ब्लैकमेल करता था. कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए आम लोगों से भी अपील की है सजग रहें और सतर्कता बरतें. उन्होने कहा है कि किसी भी हाल में बगैर मोबाइल नंबर की जांच किए बिना कभी भी निजी डेटा किसी से शेयर ना करें. एसपी जितेंद्र कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए साइबर थाना के डीएसपी सद्दाम हुसैन और उनकी पूरी टीम बधाई दी है. Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber policeFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed