लखीमपुर में बहनों का रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार पूछा-क्या आप पीड़ित है

Lakhimpur murder case in Supreme Court: याचिकाकर्ता ने कहा कि वह मामले में पीड़ित नहीं है, लेकिन वह चाहता है कि मामले में SIT से जांच कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में अपना काम कर रही है हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

लखीमपुर में बहनों का रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार पूछा-क्या आप पीड़ित है
लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से रेप के बाद हत्या का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने इस मामले में सुवनाई से इनकार कर द‍िया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इस मामले से आपका पीड़‍िता के साथ क्या संबंध है? क्या आप पीड़ित है? याचिकाकर्ता ने कहा कि वह मामले में पीड़ित नहीं है, लेकिन वह चाहता है कि मामले में SIT से जांच कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में अपना काम कर रही है हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे. लखीमपुर खीरी जिले में दलित समुदाय की दो किशोरी बहनों से कथित दुष्‍कर्म के बाद उनकी हत्‍या के मामले की जांच में तेजी लाने की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सख्त हिदायत के बाद स्थानीय पुलिस सभी छह आरोपियों पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई पर विचार कर रही है. लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने बताया था कि हम छह आरोपियों पर रासूका लगाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा छह आरोपियों और दोनों लड़कियों के डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कि घटना के मुख्‍य आरोपी जुनैद और सोहेल ने दो बहनों से बलात्कार और बाद में उनका गला घोंटना कबूल किया है. दोनों आरोपी मजदूर हैं. पर‍िवार को 25 लाख और मकान देने की घोषणा सुमन ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बालिग हैं और उन्‍होंने एक आरोपी के परिवार द्वारा उसके नाबालिग होने का दावा करने वाली खबर को खारिज किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्‍पतिवार देर शाम निर्देश दिया था कि मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक पक्का घर और कृषि भूमि दी जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हत्‍या के इस मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर एक माह के भीतर दोषियों को उनके कृत्‍य की सजा दिलाई जाएगी. लड़क‍ियों के शव को घर के पास दफनाया गया लड़कियों को उनके घर के पास एक खेत में दफनाया गया, क्योंकि उनका समुदाय मृतक बच्चों का दाह संस्कार करने की बजाय उन्हें दफनाता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि 15 और 17 साल की लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर उनका गला घोंट दिया गया. दोनों के शव उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में पेड़ से लटके मिले. लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने पिछले दिन संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार लड़कियां बुधवार दोपहर दो आरोपियों जुनैद और सोहेल के साथ घर से निकली थीं. लड़की की मां ने पहले आरोप लगाया था कि उनका अपहरण किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lakhimpur Case Updates, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 13:55 IST