लम्बा हो गया नोएडा में पहले दो स्काईवॉक बनने का इंतजार जानें वजह

18 जुलाई को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने समीक्षा बैठक ली थी. बैठक के दौरान अंडरपास (Underpass), फ्लाई ओवर, रोड रिसर्फेसिंग, सिग्नेचर ब्रिज और एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की स्टेट्स रिपोर्ट रखी गईं. सीईओ ने कई सारे प्रोजेक्ट्स अभी तक पूरे न होने पर नाराजगी भी जताई. यहां तक की अथॉरिटी के नए ऑफिस का काम भी अभी तक अधूरा रहने के चलते सख्ती दिखाई. वहीं कई ठेकेदार (Contractor) समेत अपने अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

लम्बा हो गया नोएडा में पहले दो स्काईवॉक बनने का इंतजार जानें वजह
नोएडा. दिल्ली (Delhi) के बाद नोएडा में भी स्काईवॉक का ख्वाब देखा जा रहा था. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने जल्द ही इस अपने शहरवासियों के इस ख्वाब को पूरा भी कर दिया. दो स्काईवॉक (Skywalk) बनाने की घोषणा भी कर दी गई. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट से लेकर दूसरी जरूरी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई. अट्टा बाजार (Atta Bazar) और सेक्टर-15 में स्काईवॉक बनाने प्लान तैयार किया गया है. लेकिन नोएडा (Noida) वालों के इस ख्वाब के बीच में जमीन का टुकड़ा आ गया है. दो जगह जमीन का छोटा सा टुकड़ा न मिलने के चलते स्काईवॉक फाइलों में ही कैद होकर रह गए हैं. अट्टा बाजार से बॉटेनिकल गॉर्डन तक बनना है डबल स्टोरी स्काईवॉक नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो अट्टा बाजार में सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से लेकर बॉटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन तक एक 2 किमी लम्बा स्काईवॉक बनाया जाना है. यह डबल स्टोरी स्काईवॉक होगा. इसमे नीचे की ओर ई-साइकिल चलेंगी तो ऊपर के हिस्से में लोग पैदल चलेंगे. इस स्काईवॉक की लागत करीब 45 करोड़ रुपये आनी है. 2 किमी के रास्ते में 4 जगहों से स्काईवॉक पर चढ़ और उतर सकेंगे. इस स्काईवॉक को बनाने के लिए नोएडा अथॉरिटी अपनी पूरी तैयारी कर चुका है. लेकिन अब सबसे बड़ी अड़चन जमीन की आ गई है. जीआईपी मॉल के पास स्काईवॉक के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है. इस स्काईवॉक के बनने से सेक्टर-18 की मल्टीस्टोरी पार्किंग इस्तेमाल करने वालों को बड़ा आराम मिलेगा. कार पार्क करने के बाद लोग आराम से स्काईवॉक से होते हुए अट्टा बाजार तक आ-जा सकेंगे. वहीं बॉटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने में भी खासी सुविधा होगी. ग्रेटर नोएडा में फिर से शुरू हुआ गंगाजल लाइन का काम, जानें कब से मिलेगा आईओसी मांग रहा जमीन के 1.5 करोड़ रुपये नोएडा के सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से लेकर उद्योग मार्ग मार्ग तक एक दूसरा स्काईवॉक बनना प्रस्तावित है. लेकिन सेक्टर-1 चौराहे के पास स्काईवॉक के लिए जमीन की जरूरत पड़ रही है. 120 वर्गमीटर जमीन का टुकड़ा मिल भी गया है. यह जमीन इंडियन ऑयल कंपनी की है. लेकिन आईओसी अपने इस जमीन के टुकड़े के लिए 1.5 करोड़ रुपये मांग रहा है. जबकि नोएडा अथॉरिटी यह पैसा देने के लिए राजी नहीं है. दो विभागों की फाइलों के बीच यह स्काईवॉक भी कैद होकर रह गया है. जबकि दिल्ली में आईटीओ के पास बना स्काईवॉक लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. लोग उसका फायदा भी उठा रहे हैं. रजनीगंधा के एलिवेटेड रोड का भी हो रहा इंतजार सेक्टर-3 रजनीगंधा से लेकर सेक्टर-57 तक एक एलिवेटेड रोड का प्लान तैयार किया गया था. 9-10 साल पहले नोएडा अथॉरिटी ने इसे लेकर खूब जोर-शोर से तैयारी शुरू की थी. डीपीआर से लेकर दूसरी जरूरी कार्रवाई को पूरा किया गया था. दो से ढाई साल की खासी मेहनत के बाद साल 2015 में अथॉरिटी ने एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी करा दिया था. लेकिन उसके बाद से आजतक एलिवेटेड रोड के नाम पर एक ईंट तक नहीं लग पाई है. स्काईवॉक की तरह से एलिवेटेड रोड भी अथॉरिटी की फाइलों में सिमट गया है. अथॉरिटी से जु़ड़े जानकारों की मानें तो सरकार से एलिवेटेड के लिए पैसा न मिलने के चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IOC, Metro facility, Noida Authority, RoadsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:09 IST