सिर्फ अरावली नहीं विकास की अंधी दौड़ में लहूलुहान हो रहे देश के ये 5 पहाड़

Aravali Hills Latest Updates: देश में अरावली के अलावा भी कई पर्वत श्रृंखलाएं विनाश की कगार पर हैं. पश्चिमी घाट से लेकर राजमहल की पहाड़ियों तक, अवैध खनन और अनियोजित विकास ने प्रकृति को लहूलुहान कर दिया है. वायनाड का भूस्खलन और जोशीमठ का धंसना इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर पहाड़ों का बारूद से उड़ना नहीं थमा तो आने वाली पीढ़ियां इन्हें केवल नक्शों और पुरानी तस्वीरों में ही देख पाएंगी.

सिर्फ अरावली नहीं विकास की अंधी दौड़ में लहूलुहान हो रहे देश के ये 5 पहाड़