अरावली पर कैसे आया संकट राजस्थान से दिल्ली तक क्यों टेंशन समझें क्रोनोलॉजी

Aravali Mountain Dispute Chronology: भारत की सबसे पुरानी पर्वत शृंखलाओं में शुमार अरावली पर्वतमाला को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की नई परिभाषा को मंजूरी दी है, जिसके बाद चिंता जताई जा रही है कि अरावली के पर्वत अगर नष्ट हुए राजस्थान की रेत हरियाणा से लेकर दिल्ली तक फैल जाएगी और देश की राजधानी भी रेगिस्तान में बदल जाएगी. तो चलिये इस मामले की पूरी क्रोनोलॉजी समझते हुए इस विवाद की जड़ तक चलते हैं...

अरावली पर कैसे आया संकट राजस्थान से दिल्ली तक क्यों टेंशन समझें क्रोनोलॉजी