इधर बांग्लादेश में बवाल उधर मोदी ने चल दी अपनी चाल श्रीलंका भेजा विशेष दूत
EAM S Jaishankar Sri Lanka Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर श्रीलंका में रहेंगे. चक्रवात दितवाह से बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के बाद भारत इस द्वीपीय देश को लगातार मदद कर रहा है. एस जयशंकर का यह दौरा राहत कार्यों और राजनयिक बातचीत के बीच हो रहा है, ताकि श्रीलंका को इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में मदद मिल सके.