अलवर: कर्ज उतारने के लिए फिरौती की नीयत से किया गया था तीनों बच्चों को अपहरण हड़बड़ाहट में 2 को मार डाला

Alwar News: अलवर के भिवाड़ी से किडनैप हुए 3 मासूम भाइयों में से दो के शव दिल्ली में मंगलवार को मिले थे. वहीं जीवित बचे एक बच्चे शिवा को पुलिस ने बाल सुधार गृह से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों मासूमों के शव दिल्ली में यमुना पार जंगल से मिले हैं. जिनका आज दिल्ली में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

अलवर: कर्ज उतारने के लिए फिरौती की नीयत से किया गया था तीनों बच्चों को अपहरण हड़बड़ाहट में 2 को मार डाला
हाइलाइट्सहत्यारों ने तीसरे बच्चे शिवा का भी गला दबाया था, पर वह किसी तरह बच गयाभिवाड़ी पुलिस दोनो बच्चों के शवों का दिल्ली के एम्स अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया अलवर. अलवर जिले के भिवाड़ी (Bhiwadi) से तीन बच्चों का अपहरण फिरौती की नीयत से किया गया था. फिरौती की रकम न मिलने पर और बच्चों को संभाल न पाने पर अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) ने तीनों बच्चों को गला दबा दिया. इससे दो बच्चों की मौत हो गई, लेकिन इनमें से एक बच्चा बच गया. आज पुलिस के द्वारा दोनों बच्चों के शव का मेडिकल बोर्ड से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक मृतकों के शव भिवाड़ी पहुंचेंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. बाल सुधार गृह से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जीवित मिले शिवा को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महावीर और मांजा कुमार दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. दोनों ही गांजा और शराब के आदी थे. आरोपियों ने बिहार में जमीन खरीदी थी, उसका कर्ज करीब 8 लाख रुपए चुकाने के लिए आरोपियों ने 15 अक्टूबर को तीनों बच्चों को किडनैप कर लिया था. आरोपी मृतकों के पिता के साथ उठते- बैठते थे. एक ही कॉलोनी में पड़ोसी के नाते बच्चे भी इन दोनों को जानते थे. इसीलिए बच्चे आरोपियों के बहकावे में आ गए. अमन भागने लगा तो उसे गला दबाकर मार डाला पुलिस के मुताबिक 15 अक्टूबर को तीनों बच्चों को झांसे में लेकर वे भिवाड़ी से धारुहेड़ा लेकर गए और वहां से एक इको वैन किराए पर लेकर दिल्ली की ओर चले गए. इको वैन से दोनों गुड़गांव के इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. वहां से मेट्रो में दिल्ली के रोहिणी स्टेशन पर उतरकर बच्चों को यमुनापार स्थित घने जंगल में ले गए. रात होने पर बच्चे रोने लगे और घर जाने की जिद करने लगे. इस दौरान अमन भागने लगा तो आरोपियों ने उसे पकड़कर मार दिया. इससे आरोपी घबरा गए और एक के बाद एक तीनों बच्चों को गला दबा दिया. गनीमत रही सबसे छोटा शिवा बच गया. हत्या करने के बाद किया फिरौती के लिए फोन पुलिस के मुताबिक 17 अक्टूबर को उन्होंने भिवाड़ी में ही कुछ दूर जाकर किसी दूसरे के नाम से सिम ली. इस मोबाइल सिम से बच्चों के चाचा राधा कृष्ण को फोन कर 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी. पुलिस ने फिरौती के लिए आए कॉल के नंबर को ट्रेसिंग पर डाला तो वह आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने 17 अक्टूबर की शाम को ही मुकुट कॉलोनी से दोनों आरोपी महावीर व मांजा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर किया ट्रैस एडिसनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी की सांथलका की लेबर कॉलोनी में रहने वाले ज्ञान सिंह ने 15 अक्टूबर को तीन बच्चों अमन (12) , विपिन (8) और शिवा की गुमशुदगी की सूचना दी थी. इसके बाद 17 अक्टूबर को ज्ञान के छोटे भाई राधा कृष्ण के पास फिरौती का फोन आया तो आरोपियों को ट्रैस किया. हत्या करने वाले 2 आरोपियों महावीर और मंजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा बच्चा शिवा सकुशल मिल गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Alwar News, Brutal Murder, Children death, Kidnapping Case, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:07 IST