EXCLUSIVE: आईएसआई ने आतंकी संगठनों को दी खुली छूट अब बच्चों के जरिये जिहाद की तैयारी

Pakistan News: पाकिस्तान की सेना और आईएसआई ने अब आतंक फैलाने के लिए बच्चों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. आईएसआई ने आतंकी संगठनों को खुली छूट दे दी है. ये संगठन पीओके में रैलियां कर चंदा जुटा रहे हैं और गरीब बच्चों को निशाना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठनों के पास कैडर और पैसे की कमी हो गई है. इसलिए अब वह एकजुट होकर आतंकवाद फैला रहे हैं.

EXCLUSIVE: आईएसआई ने आतंकी संगठनों को दी खुली छूट अब बच्चों के जरिये जिहाद की तैयारी
जम्मू. आतंकवाद की जड़ें मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की सेना और खूफिया एजेंसी आईएसआई अब नई चाल चल रहे हैं. उन्होंने आतंकी संगठनों को आतंकवाद फैलाने के लिए खुली छूट दे दी है. इसके बाद अब ये आतंकी संगठन न केवल रैलियां कर चंदा जुटा रहे हैं, बल्कि बच्चों को भी आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए बरगला रहे हैं. ये संगठन बच्चों को जेहादी शिक्षा देकर आतंक की राह पर चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह मुहिम जमात-ए-इस्लामी के बैनर तले चलाई जा रही है. इसके लिए खासकर पीओके के गरीब बच्चों को निशाना बनाया गया है और वहां 10-14 अक्टूबर तक कई रैलियां की गईं. बताया जा रहा है कि लश्कर, जैश, हिजबुल और अलबद्र आतंकी संगठन एकजुट हो गए हैं. ये संगठन फिलहाल कैडर और पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. इसलिए इन्होंने अब पाकिस्तान की सरकार पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. up24x7news.com के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पीओके में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. वह खुलेआम रैलियां कर चंदा बटोर रहा है. साथ ही, यह संगठन बच्चों को बरगलाने की भी कोशिश कर रहा है. up24x7news.com के पास एक वीडियो भी है, जिसमें जिसमे साफ तौर पर भारत के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. यहां भारत विरोधी एजेंडा चलाया जा रहा है. हिजबुल कमांडर ने कही ये बात पीओके में हुई एक रैली में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मौलाना हाफिज नूर कश्मीरी ने कहा- इंशाअल्लाह हम आपके साथ हैं. हमने सुना है कि वो जान से मार देते हैं. मेरे बच्चों व साथियों हम शहीद होने को त्यार हैं. हम गाजियों की औलाद हैं. जब तक पूरा कश्मीर आजाद होकर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन जाता, तब तक हमारा जिहाद जारी रहेगा. हम कश्मीर को आजाद होने के बाद पाकिस्तान के साथ मिलाएगें. हम पाकिस्तानी हैं. गिलानी ने श्रीनगर में कहा था और आज बाग के मलाद के जलसे में मेरा ये कहना है- हम पाकिस्तानी है और पाकिस्तान हमारा है. इशांआल्ला हम अगर बूढ़े भी हो गए तो भी हम बदूकें और तलवारे लेकर मैदान में उतरेंगे जिहाद के लिए. पीओके में हुई कई रैलियां मौलाना हाफिज नूर कश्मीरी ने कहा- हम हुकूमत-ए-पाक से कहते हैं कि आप ने हमारी वकालत संभाली है. उधर, भारत ने सौदा कर लिया है और कश्मीर को मिला लिया है. मैदान में उतरो या फिर हमें कश्मीरियों को खुली छूट दो. पूरे भारत के मुसलमान खड़े हो जाएं, सभी कश्मीरी खड़े हो जाएं. अगर सभी एक जुट हो जाएं तो भारत के अदंर एक और पाकिस्तान बनकर रहेगा. बता दें, 10 से 14 अक्टूबर तक पीओके में कई रैलियां हुईं. ये रैलियां जमात-ए-इस्लामी की छत्रछाया में हुईं. इनमें जिहाद के नाम पर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को बरगलाया जा रहा है. उनके परिजनों से बच्चों की उच्च शिक्षा का झूठा वादा भी किया जा रहा है. आतंकी संगठनों के पास पैसे की कमी- गौड़ इस मामले को लेकर डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौड़ का कहना है कि पाकिस्तान ने सारे आतंकी संगठनों को पाल रखा है. पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां होने की वजह से आतंकी संगठनों के पास पैसा नहीं है. उनके पास कैडर की कमी है, क्योंकि उनके कई लोग कश्मीर में मारे जा चुके हैं. यह सब देखते हुए आईएसआई और उनकी जमात ने कहा है कि सभी आतंकी संगठन एकजुट होकर लड़ें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, National NewsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:02 IST