अल्मोड़ा की सड़कें दे रहीं हादसों को दावत जगह-जगह गड्ढों से राहगीरों का बुरा हाल
अल्मोड़ा की सड़कें दे रहीं हादसों को दावत जगह-जगह गड्ढों से राहगीरों का बुरा हाल
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने इस बारे में कहा कि अल्मोड़ा शहर में जिन जगहों पर गड्ढे पड़े हैं, वहां जल्द पैच वर्क किया जाएगा. बरसात के बाद खराब हो चुकी सड़कों को भी ठीक कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर को सांस्कृतिक नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां देश-विदेशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. अगर आप अल्मोड़ा आ रहे हैं, तो शहर में दाखिल होते ही गड्ढों से आपका स्वागत होगा. अल्मोड़ा की मशहूर माल रोड में कुछ जगहों पर सड़कों में ऐसे गड्ढे बन गए हैं, जो लगातार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. बारिश के समय इन गड्ढों में पानी भर रहा है, जिससे दोपहिया चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है.
अल्मोड़ा की खस्ताहाल ये सड़कें कई प्रमुख मार्गों को जोड़ती हैं,जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी काफी परेशान हैं. यदि बात करें तो अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे की तो यहां भी कई जगहों पर सड़क खराब होने से बड़ी दुर्घटना का डर बना हुआ है. इस सड़क में एक जगह पर काफी गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे हादसे का डर सता रहा है.
सड़कों में बने गड्ढे को विभाग पैच लगाकर छोड़ देता है, जिससे वह धीरे-धीरे उखड़ रहे हैं और सड़कों में फिर से गड्ढे बन रहे हैं, जिससे दोपहिया और चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी सारांश मंगोली बताते हैं कि अल्मोड़ा में लगातार सड़कों पर गड्ढे पड़ते ही जा रहे हैं. इन गड्ढों की वजह से हादसों का डर बना रहता है. वहीं बरसात के मौसम में इनमें पानी भरने से लोगों को सड़क के खराब होने का पता नहीं चल पाता है और वे इसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गड्ढों में यदि ठीक तरह से डामरीकरण हो जाए, तो पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को फौरी तौर पर राहत मिल जाएगी. स्थानीय निवासी दीपक डालाकोटी ने बताया कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच की सड़क काफी खराब है. कई जगह पर गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह कहते हैं कि विभाग सोया हुआ है, जिससे भविष्य में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने इस बारे में कहा कि अल्मोड़ा शहर में जिन जगहों पर गड्ढे पड़े हैं, वहां जल्द पैच वर्क किया जाएगा. बरसात के बाद खराब हो चुकी सड़कों को भी ठीक कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Fixing patholesFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:10 IST