प्रियंका गांधी देख रही रणथंभौर में बाघों की अठखेलियां आज आएंगी जयपुर

Sawai Madhopur News : प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर राजस्थान आई हुई हैं. प्रियंका पति, बच्चों और सास के साथ मंगलवार को अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन रणथंभौर पहुंची. उन्होंने वहां बाघों और बाघिनों की अठखेलियां देखी. वे आज जयपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगी.

प्रियंका गांधी देख रही रणथंभौर में बाघों की अठखेलियां आज आएंगी जयपुर
सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर रणथंभौर में है. प्रियंका गांधी गुरुवार को दोपहर में जयपुर आएंगी. जयपुर वे अपने पारिवारिक मित्र के यहां आयोजित शादी समारोह में शिरकत करेंगी. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में सोनिया गांधी के शामिल होने की भी संभावना है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव भी इस समारोह में शामिल हो सकते है. प्रियंका का दोपहर 2 बजे तक जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं थी. होटल शेरबाग में उनका और उनके परिवार का होटल स्टाफ की ओर से भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी सास मोरिन वाड्रा, पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान वाड्रा और बेटी निराया के साथ रणथंभौर के होटल शेरबाग में ठहरी हुई हैं. प्रियंका गांधी ने मंगलवार शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी. जोन नंबर तीन में बाघिन ऐरोहेड और उसके तीन शावकों के दीदार किया प्रियंका और उसके परिवार ने रणथंभौर के जोन नंबर तीन में बाघिन ऐरोहेड और उसके तीन शावकों के दीदार किया. करीब 25 मिनट तक बाघिन और उसके शावकों को अठखेलियां देखकर प्रियंका और उसका परिवार खासा खुश नजर आया. रणथंभौर में टाइगर सफारी के बाद उनका परिवार होटल लौट आया. होटल शेरबाग में रात्रि विश्राम किया. बुधवार को उन्होंने होटल में ही आराम किया. रणथंभौर प्रियंका गांधी का पसंदीदा डेस्टिनेशन है सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जयपुर में प्रियंका गांधी के पारिवारिक मित्र अमित गोयल के यहां शादी समारोह है. प्रियंका उसी में शामिल होने के लिए जयपुर जाएंगी. जयपुर में प्रियंका गांधी होटल राज विलास में ठहर सकती हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के 23 नवंबर तक जयपुर में रुकने की संभावना है. रणथंभौर प्रियंका गांधी का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. वे यहां अक्सर आती रहती हैं और बाधों की अठखेलियां देखती हैं. Tags: Priyanka gandhi vadra, Tiger reserveFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed