देहरादूनवालों खुश हो जाओ मिलने वाली हैं 2 डायरेक्ट फ्लाइट शेड्यूल भी जान लो
देहरादूनवालों खुश हो जाओ मिलने वाली हैं 2 डायरेक्ट फ्लाइट शेड्यूल भी जान लो
Direct flights from Dehradun: देहरादूनवालों को नए साल की सौगात में दो नई डायरेक्ट मिलने वाली हैं. इंडिगो एयरलाइंस की ये दोनों फ्लाइट इलाके के पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने में साबित होंगी. कौन सी हैं ये फ्लाइट और क्या है शेड्यूल. जानने के लिए पढ़ें आगे...
Direct flights from Dehradun: यदि आप देहरादून या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है. दरअसल, इंडिगो ने नए साल का तोहफा के तौर पर दो अलग-अलग शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये दोनों फ्लाइट 6 फरवरी 2025 से अपने अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरना शुरू कर देंगी.
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, पहली डायरेक्ट फ्लाइट 6 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर से देहरादून के बीच शुरू होगी. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दोनों शहरों के बीच ऑपरेट होगी. सुबह करीब 6.40 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट दो सुबह करीब 9:05 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह भी पढ़ें: आंखों की गुस्ताखियां… अफसर का चढ़ा पारा, बातों में पता चली ऐसी हकीकत, पैरों तले खिसकी जमीन… आईजीआई एयरपोर्ट पर आंखों की गुस्ताखियां एक विदेशी पैसेंजर के लिए भारी पड़ गईं. आंखों की गुस्ताखियों की वजह से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पूछताछ में उसने ऐसे राज सामने रख दिए, जिसे जानने के लिए कस्टम एआईयू के अफसर सन्न रह गए. क्या हैं पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
शुरू हुई दोनो सेक्टर के लिए फ्लाइट बुकिंग
इसके बाद, यही फ्लाइट दोपहर करीब 1.20 बजे देहरादून से उड़ान भरकर दोपहर करीब 3:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसी तरह, दूसरी डायरेक्ट फ्लाइट के देहरादून से श्रीनगर के बीच शुरू होने जा रही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी 6 फरवरी 2025 से शुरू होगा. यह फ्लाइट सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून से टेकऑफ होकर सुबहर करीब 10:50 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह करीब 11:20 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से टेकऑफ होकर दोपहर करीब 12:50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगा. इन दोनों सेक्टर के लिए एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग खोल दी है. यह भी पढ़ें: संदेह के घेरे में हैं 400+ लोग, इनको मिला ‘देश निकाला’ का फरमान, अभी बड़ी लंबी है कार्रवाई की फेहरिस्त… दिल्ली के सिर्फ दो जिलों से 400 ऐसे नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी पहचान को लेकर दिल्ली पुलिस को संदेह है. पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत अबतक करीब 15 लोगों को एफआरआरओ की मदद से भारतीय सीमा के पार ढकेल दिया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
ईस्टर्न गेटवे ऑफ भारत के तौर पर है इस शहर की पहचान
यहां आपको बता दें कि भुवनेश्वर को ईस्टर्न गेटवे ऑफ भारत भी माना जाता है. यह शहर अपने प्राचीन मंदिरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों में लिंगराज मंदिर के साथ-साथ उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं भी शामिल हैं. उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Dehradun news, Indigo Airlines, Indigo flight, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed