अन्ना की चिट्ठी और सीएम केजरीवाल ने कर दिया बीजेपी पर हमला कहा- जब लोग सुनते नहीं तो ये किसी को सामने लाते हैं

अन्ना हजारे की चिट्ठी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ही निशाना साधा और कहा कि ये पंजाब में कहा केजरीवाल आतंकवादी है जनता ने नहीं माना तो कुमार विश्वास को आगे किया, अब शराब घोटाला कहा और अन्ना हजारे को आगे कर रहे हैं.

अन्ना की चिट्ठी और सीएम केजरीवाल ने कर दिया बीजेपी पर हमला कहा- जब लोग सुनते नहीं तो ये किसी को सामने लाते हैं
हाइलाइट्ससीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में 7 नए अस्पताल बनने जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि एक अस्पताल सरिता विहार में अक्टूबर-नवंबर तक बन कर तैयार हो जाएगा. भावना किशोर नई दिल्ली. अन्ना हजारे की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी गई चिट्ठी सामने आने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले को घुमाते हुए बीजेपी पर ही निशाना साध दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भी ये कुछ कहते हैं और जनता इनकी सुनती नहीं है तो ये किसी न किसी को सामने लाते हैं. केजरीवाल ने कहा कि जैसे पहले पंजाब में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी है, फिर कुमार विश्वास को आगे कर दिया. फिर उन्होंने कहा शराब घोटाला हो गया, अब सीबीआई ने कहा दिया कोई घोटाला नहीं हुआ तो अन्ना को आगे कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि अब इसके ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही एक बार फिर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये 20-20 करोड़ रुपये देकर विधायक खरीदना चाहते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. जब हम जांच से नहीं भाग रहे हैं तो ये क्यों भाग रहे हैं. राजनीति से प्रेरित कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम पब्लिक लाइफ में आते हैं तो हमें हर जांच का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे जांच हुई, वहां से भी कुछ नहीं मिला. उनसे 7 घंटे तक गहन पूछताछ की जितने सवाल पूछे सभी सवालों के संतुष्टिपूर्वक जवाब दिया. अब लॉकर चेक किया लॉकर में भी कुछ नहीं निकला. सीएम ने बाता कि एक तरीके से आज क्लीन चिट मिल गई है. मुझे लगता है कि हफ्ते या दस दिनों में सीबीआई के लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार तो करेंगे ही. ये पूरी कार्रवाई ही राजनीति से प्रेरित है. ज्यादा है तो अच्छा ही है अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं खबरों में देख रहा था कि आरोप है हमने सरकारी स्कूल इतने ज्यादा क्यों बना दिए, अरे ज्यादा है तो देश के लिए ये अच्छी ही बात है, बच्चे पढ़ेंगे. अब आरोप लगा रहे हैं कि इतने क्लासरूम क्यों बना दिए…ज्यादा बनाए हैं तो बच्चे पढ़ रहे हैं, मेरा परिवार तो इन क्लासरूम में रह नहीं रहा. सीएम ने कहा कि एक आरोप लगाया गया कि इतने ज्यादा टॉयलेट क्यों बना दिए…इसलिए बनाए ताकि बच्चियों को दिक्कत न हो. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हम स्कूलों की दशा सुधारना चाहते हैं. एमसीडी के स्कूलों का बुरा हाल है, वहां हमारी सरकार आती है तो हम वहां के स्कूल भी सही करेंगे. सरिता विहार में नया हॉस्पिटल सीएम ने बताया कि सरिता विहार में एक नया हॉस्पिटल बन रहा है. ‌जिसमें 330 बेड होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान ही ऐसे 7 अस्पतालों को बनाना शुरू कर दिया था. अब कोरोना तो नहीं है लेकिन यह अस्पताल पूरी दिल्ली के काम आएंगे. जहां ये बन रहा है वहां पर 20 साल से अस्पताल बनाने की बात की जा रही है लेकिन अब उम्मीद है कि यह हॉस्पिटल अक्टूबर-नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा. जनवरी तक कुल 6 अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 18:19 IST