भजनलाल सरकार ने फिर किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले 15 जिलों के एसपी बदले

Rajasthan IAS and IPS Transfer List: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार देर रात को बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें 22 IAS और 58 आईपीएस के तबादले किए गए हैं. सरकार ने 15 जिलों के एसपी और 6 के कलेक्टर बदल दिए हैं.

भजनलाल सरकार ने फिर किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले 15 जिलों के एसपी बदले
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले सूबे की भजनलाल सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 22 IAS और 58 IPS के तबादले कर दिए हैं. इनमें 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक और छह जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. आठ आईएएस और चार आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. आईपीएस की तबादला सूची का बड़े लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएस अजयपाल लांबा को जयपुर रेंज का आईजी लगाया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार आईएएस पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, डॉ. खुशाल यादव को संयुक्त सचिव वित्त कर विभाग और अरुण कुमार हसीजा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है. चूरू, राजसमंद, ब्यावर और डीग के कलेक्टर बदले वहीं बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलेक्टर, उत्सव कौशल को डीग कलेक्टर, डॉ. महेंद्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर और अभिषेक सुराणा को जिला कलेक्टर चूरू लगाया गया है. जबकि अतुल प्रकाश को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खैरथल-तिजारा, सलोनी खेमका को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, मृदुल सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा भरतपुर और आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा धौलपुर के पद पर तैनाती दी गई है. अनिल पालीवाल को ADG ट्रेफिक लगाया राजस्थान सरकार ने इसके साथ ही 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं. इस सूची में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. वहीं कई उच्च पदों पर भी बड़ा फेरबदल किया गया है. सीनियर आईपीएस गोविंद गुप्ता DG जेल लगाया गया है. आईपीएस एस सेंगाथिर राजस्थान पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अनिल पालीवाल को ADG ट्रेफिक लगाया गया है. आईपीएस कैलाश चन्द्र बिश्नोई DIG जेडीए होंगे सरकार ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन एडिशनल पुलिस कमिश्नर और 1 डीसीपी को भी बदल दिया है. आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप अब जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम होंगे. डॉक्टर रामेश्वर सिंह जाट को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बनाया गया है. योगेश दाधीच को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है. बीकानेर एसपी रही तेजस्विनी गौतम अब जयपुर कमिश्नरेट में DCP पूर्व पर पदस्थापित की गई हैं. वहीं आईपीएस कैलाश चन्द्र बिश्नोई को DIG जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है. Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 07:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed