हादसे में एक पैर गवाने के बाद बनायी यूट्यूब चैनल वन लेग डांस से जोड़े 8 लाख सब्सक्राइबर जानें रेखा के संघर्ष की कहानी
हादसे में एक पैर गवाने के बाद बनायी यूट्यूब चैनल वन लेग डांस से जोड़े 8 लाख सब्सक्राइबर जानें रेखा के संघर्ष की कहानी
One Leg Dancer Youtube Channel: धनबाद की रहने वाली रेखा मिश्रा सड़क हादसे में एक पैर खोने के बाद हताश होने के बजाय डांस कर यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. उनके यूट्यूब चैनल के 8 लाख सब्सक्राइबर हैं.
रिपोर्ट : मो. इकराम
धनबाद. कहा जाता है कुछ लोग विपरित परिस्थिति में टूट जाते हैं और कुछ लोग उसी परिस्थिति में रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण धनबाद के बलियापुर स्थित शीतलपुर की रेखा मिश्रा का है. वहसड़क हादसे में एक पैर गवां चुकी है, लेकिन हताश होने के बजाय एक पैर से ही डांस कर यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. रेखा के One Leg Dancer यूट्यूब चैनल के करीब 8 लाख सब्सक्राइबर हैं.
रेखा ने हाल ही में एसएसएलएनटी महिला कालेज धनबाद से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. बचपन से डांस का शौक रखने वाली रेखा साल 2014 में पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुई थी. रेखा की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को दायां पैर काटना पड़ा था. इसके बाद वह कई दिनों तक बेड पर रही. इस दौरान डांस से दूर होती चली गई.
डांस का है जुनून
रेखा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि पैर के ऑपरेशन के बाद बैशाखी के सहारे खड़ा हुई तो लगा एक बार फिर से डांस किया जा सकता है. हालांकि अब डांस करना उतना आसान नहीं था, लेकिन जुनून की वजह से धीरे-धीरे कोशिश की और एक पैर से भी डांस करने में सफल रही. फिर यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपलोड करने लगी. जिसे लोग पंसद करने लगे. फिलहाल मेरे यूट्यूब चैनल पर करीब 8 लाख सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं.
रियलिटी शो में जाने का सपना
रेखा ने बताया कि जिला प्रशासन ने उससे रोबोटिक पैर लगाने के वादा किया है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली है. उसे जिला प्रशासन से काफी उम्मीद है. उसका सपना डांस के रियलिटी शो में जाने का है. रेखा ने लोगों से अपने यूट्यूब चैनल One Leg Dancer को सब्सक्राइबर करने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dhanbad news, Positive Story, YoutuberFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 09:23 IST