बिहार के इस क्षेत्र का हो जाएगा कायापलट बन रहा सुपर हाईवे एनएच के 6 प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम जानें डिटेल
बिहार के इस क्षेत्र का हो जाएगा कायापलट बन रहा सुपर हाईवे एनएच के 6 प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम जानें डिटेल
Bihar News: केंद्र सरकार कि भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में कई सड़कें बन रही है. इसमें पूर्णिया को भी कई सड़कों की सौगात मिल रही है . इसी क्रम में क्षेत्र के लोगों को जल्द ही दो नए एनएच के साथ एक सुपर हाईवे की सौगात मिलने वाली हैं जिससे इस इलाके का कायापलट हो जाएगा. अगले कुछ वर्षों में पूर्णिया और सीमांचल में एनएच की 6 सड़कें बन जाएंगी जो भविष्य में सामरिक और आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होंगी.
पूर्णिया. सीमांचल में इन दिनों केंद्र सरकार की पहल से कई नेशनल हाईवे पर काम तेज गति से हो रहा है. इसी क्रम में क्षेत्र के लोगों को जल्द ही दो नए एनएच के साथ एक सुपर हाईवे की सौगात मिलने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि यहां सड़कों का जाल बिछ जाएगा और इससे इलाके का काफी विकास होगा. इसकी जानकारी सामने आते ही लोगों में काफी खुशी है. हालांकि कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण में सही मुआवजा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
एक तरफ जहां पूर्णिया से झारखंड को जोड़ने वाली पूर्णिया नारायणपुर एनएच 131a का काम तेजी से चल रहा है. हाईवे अथॉरिटी के अनुसार, इस इलाके में एनएच के 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जल्द ही केंद्र सरकार की भारतमाला योजना के तहत गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच बनने वाली बिहार की दूसरी सुपर हाईवे भी इसी सीमांचल से गुजरेगी. हालांकि, एनएच 107 में गैमन इंडिया कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है.
एनएच डिविजन के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि अभी इसके अलावा पूर्णिया से झारखंड के साहिबगंज को जोड़ने वाले पूर्णिया नरेनपूर एनएच 131 A फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है. इस 49 किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब 55% काम हो चुका है. इसमें तीन जगह आरओबी बनना है जिसका काम काफी तेजी से हो रहा है. उम्मीद है 2023 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा. आपके शहर से (किशनगंज) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब किशनगंज पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
समस्तीपुर में अब तक का सबसे बड़ा ज्वेलरी लूटकांड, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए करोड़ों के आभूषण
बिहारः पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा, यात्रियों का गुस्सा फूटा, जानें-पूरा मामला
Jharkhand 20-20 | Jharkhand की 20 बड़ी ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | 6 Dec 2022
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | 200 Gaon 200 Khabar
Gaon Sheher 100 Khabar | Top News Headlines | अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर | 6 December 2022
Nitish Kumar के Dream Project 'शराबबंदी' पर क्यों हो रहा सियासी बवाल ? Bahas Bihar Ki
Gopalganj: बुजुर्गो को क्यों होने लगी अचानक सांस लेने में परेशानी ? Breathing Issue | Hindi News
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | 200 Gaon 200 Khabar
Morning News: आज सुबह की ताज़ा खबरें | Namaste Bihar | Hindi News | 7 December 2022 | Latest News
Lalu Prasad Yadav: लालू यादव के 9 बच्चों में डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर वकील तक, बेटियों का है जलवा
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | Gaon Sheher 100 Khaba बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब किशनगंज पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
परियोजना निदेशक ने बताया कि इसमें मनिहारी गंगा नदी पर एक बड़ा पुल भी बन रहा है. वहीं मधेपुरा से पूर्णिया तक बनने वाली एनएच 107 पर काम की गति धीमी है. बताया जा रहा है कि गैमन इंडिया की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इस प्रोजेक्ट के निर्माण में परेशानी आ रही है.
एनएच के परियोजना निदेशक ने आगे बताया कि अररिया से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली अररिया गलगलिया के बीच बनने वाले 100 किलोमीटर लंबी एनएच का काम भी काफी तेजी से हो रहा है. जनवरी 2024 तक इससे कंप्लीट कर लिया जाएगा. वहीं किशनगंज में एनएच 31 पर बन रहे ओवरब्रिज का काम भी पूरा हो चुका है.
इस इलाके में केंद्र सरकार द्वारा बन रहे एनएच से लोगों में भी काफी खुशी है. डिमिया छतरजान के मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि NH 131 A का काम तेज गति से चल रही है. इससे इस इलाके का कायापलट हो जाएगा. लेकिन, जिन लोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया है उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है.
स्थानीय प्रदीप साहनी का कहना है कि NH में उनलोगों का आवासीय जमीन अधिग्रहण किया गया, लेकिन उन्हें कृषि भूमि कर बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है. वे लोग कमिश्नर के कोर्ट में अपील भी किए हैं, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हो रही है. सरकार लोगों को उचित मुआवजा दे ताकि लोगों को राहत मिल सके.
केंद्र सरकार कि भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में कई सड़कें बन रही है. इसमें पूर्णिया को भी कई सड़कों की सौगात मिल रही है . वहीं जल्द ही एनएच 107 और एनएच 131a का काम भी पूरा हो जाएगा. इससे इस इलाके का कायापलट हो जाएगा. अगले कुछ वर्षों में पूर्णिया और सीमांचल में एनएच की 6 सड़कें बन जाएंगी जो भविष्य में सामरिक और आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 09:06 IST