भारत से थी मोहब्‍बत या पक रही थी कोई साजिश मोबाइल से हाथ लगी ऐसी तस्‍वीर IGI एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट

Delhi IGI Airport: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पैसेंजर के मोबाइल से एक ऐसी तस्‍वीर मिली, जिसने सुरक्षा एजेंसियों का कान खड़े कर दिए. आईबी की पूछताछ के बाद इस विदेशी युवक को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस अब इस विदेशी युवक के साथ साजिश में कौन-कौन शामिल थे, उनकी तलाश में जुट गई है.

भारत से थी मोहब्‍बत या पक रही थी कोई साजिश मोबाइल से हाथ लगी ऐसी तस्‍वीर IGI एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट