-30 डिग्री बर्फीले तूफान और नेवी अफसर की बेटी ने साउथ पोल पर रचा इतिहास
-30 डिग्री बर्फीले तूफान और नेवी अफसर की बेटी ने साउथ पोल पर रचा इतिहास
WHo Is Kaamya Karthikeyan: नेवी चिल्ड्रन स्कूल की एल्युमिनाई और एक नेवी ऑफिसर की 18 साल की बेटी काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल पर स्की करके इतिहास रच दिया है. कार्तिकेयन ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय और दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं. इंडियन नेवी के मुताबिक, काम्या ने बहुत मुश्किल हालात झेले, -30°C तक के टेम्परेचर और तेज़ हवाओं का सामना करते हुए, 89° साउथ से लगभग 115 km पैदल तय किया. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे एक्सपीडिशन का सामान एक स्लेज पर खींचकर ले गईं.