इस रेल में नहीं टूटेगी नींद घर के बेड जैसा अहसासराजधानी को पछाड़ेगी ये ट्रेन
Sleeper Vande Bharat maximum speed trial- राजधानी ट्रेन को पछाड़ने एक नई ट्रेन आने वाली है. इस ट्रेन में जब आप सोते हुए सफर करेंगे, तो आपको ट्रेन का नहीं घर के बेड पर सोने जैसा अहसास होगा. यानी आपको जरा भी झटका नहीं लगेगा. भारतीय रेलवे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी द्वारा 180 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलाकर इसका सफल ट्रायल हो भी चुका है.