भारत और पाकिस्तान के बीच संपत्ति का बंटवारा कैसे हुआ किसे कितना मिला
भारत और पाकिस्तान के बीच संपत्ति का बंटवारा कैसे हुआ किसे कितना मिला
India-Pakistan Partition Story: भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के 79 साल हो गए. लेकिन, इसका जख्म आज भी ताजा है. ये कभी ना भूला जाने वाला दर्द है. इस बंटवारे में लाखों ने अपने घर-बार के साथ-साथ अपने प्रियजनों को खोए. उनको उस जगह को छोड़कर जाना पड़ा, जहां पर उनकी पुरखों की निशानी थी. मगर इस बंटवारे में केवल लोगों का बंटवारा नहीं हुआ बल्कि एक देश के दो हिस्से हुए, जिसमें रुपये पैसे से लेकर, सरकार ने कागज-कलम और स्याही तक बांटे. राजनीतिक बंटवारे की कहानी, जो आपने कभी ना सुनी और देखी होगी.