4 बच्चों की मां प्रेमी से बोली- मुझसे शादी करोगे खुश हो गए लड़के वाले
4 बच्चों की मां प्रेमी से बोली- मुझसे शादी करोगे खुश हो गए लड़के वाले
Churu News : चूरू में 36 साल की एक महिला को अपने से छह साल छोटे युवक से प्रेम हो गया. यह महिला चार बच्चों की मां है. उसकी बड़ी बेटी की उम्र 14 साल की है. महिला ने अपने प्रेमी को शादी के लिए प्रपोज किया तो उसने भी हां कर दी है. पढ़ें कैसे परवान चढ़ी यह प्रेम कहानी.
चूरू. ये दिल है जनाब कभी भी किसी भी पर आ सकता है. प्यार में ना तो कभी उम्र आड़े आती है और ना ही हालात. इंसान में अगर प्यार को शिद्दत के साथ निभाने की इच्छा हो तो कोई सामने टिक नहीं पाता है. चूरू जिले बूंटिया के गांव 36 साल की चार बच्चों की मां का दिल एक पिकअप ड्राइवर पर आ गया. उसने जमाने से लड़कर उसके साथ रहने की ठान ली और वह अपने मकसद में काफी हद सफल भी हो गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसकी प्रेम कहानी में अड़गा डाल दिया. अब वह उस अड़चन को हटाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
चार बच्चों की यह मां अपने प्रेमी के साथ लिव इन में चली गई है. उसने जब अपने प्रेमी को शादी के लिए प्रपोज किया तो वह भी मना नहीं कर पाया और तो और उसके परिवार वाले भी बेहद खुश हो गए. लेकिन अब महिला के ससुराल वाले उसके प्यार की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ना देना चाह रहे. लिहाजा से उसे पुलिस की सुरक्षा की जरुरत आन पड़ी. बेहद कम पढ़ी लिखी महिला उसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची और अपनी तथा प्रेमी की सुरक्षा की मांग कर डाली.
बस में हुई थी दोनों की मुलाकात
इस महिला का नाम है मैना नायक. मैना के पति की 12 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. तब से वह अकेलेपन की जिंदगी बिता रही थी. मैना के तीन बेटियां और एक बेटा है. मैना की सबसे बड़ी लड़की 14 साल की है. पति की मौत के 2 महीने बाद ही उसे ढाढ़रिया चारणान का 30 साल का बाकां जवान सुनील मिल गया. मैना की सुनील से मुलाकात उस समय हुई जब वह एक दिन चूरू के पुराने बस स्टैंड पर बस में बैठी थी. उसी बस में सुनील बैठा था. बस में बातचीत के दौरान सुनील ने महिला के मोबाइल नंबर ले लिए.
बिंदास तरीके से सुनील को शादी के लिए प्रपोज कर दिया
फिर दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और एक दूसरे के करीब आ गए. उसके बाद महिला ने बिंदास तरीके से सुनील को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैना के इस फैसले से उसके ससुराल वाले नाराज हो गए. लेकिन सुनील के परिवार वालों की बांछें खिल गई. मैना ने सुनील को सबकुछ साफ-साफ बता दिया. सुनील अपनी प्रेमिका के साथ उसके चारों बच्चों को भी अपने साथ रखने के लिये तैयार हो गया. हाथोंहाथ शादी की कोई बात नहीं बनती देखकर दोनों ने लिव इन में रहने का फैसला कर लिया.
ससुराल वालों ने मारपीट तक कर डाली
मैना के इस फैसले के खिलाफ उसके ससुराल वाले आ डटे. उन्होंने उसे दूसरी शादी नहीं करने की धमकी दी तो एकबारगी तो वह डर गई लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. मैना के फैसले से नाराज हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. लेकिन फिर भी वह प्यार के लिए किसी सामने झुकी नहीं. उसने पुलिस प्रोटेक्शन लेने के ठान ली. उसके बाद वह अपने प्रेमी को लेकर एसपी दफ्तर पहुंच गई.
अब वह सुनील के साथ ही रहना चाहती है
मैना ने बताया कि उसका पीहर तारानगर इलाके में गोडास गांव है. 17 साल पहले उसकी शादी चूरू के गांव बूंटिया में हुई थी. शादी के बाद उसके तीन बेटियां और एक बेटा हुआ. अब वह सुनील के साथ ही रहना चाहती है. हाल ही में उसने अपना ससुराल छोड़ दिया है. वह सुनील के साथ चूरू आ गई. यहां उसने कोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप के कागजात बनवाये. सुनील ने बताया कि इस रिश्ते से उसके घर वाले बेहद खुश है. सुनील पिकअप ड्राइवर है.
Tags: Ajab Gajab news, Love Aaj Kal, Love affair, Love StoryFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed