राजस्थान विधानसभा सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू जानें कितने बिल लाए जाएंगे
राजस्थान विधानसभा सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू जानें कितने बिल लाए जाएंगे
Rajasthan Assembly Session News: राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र जनवरी माह के अंतिम दिन 31 जनवरी को शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है. इनमें सबसे अहम मुद्दे जिलों और संभाग को खत्म करने के अलावा एसआई भर्ती परीक्षा रहेंगे.
जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र 2025-26 का आगाज 31 जनवरी को होगा. इसी सत्र में बजट आएगा. यह सत्र बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं. इस सत्र में भजनलाल सरकार की ओर से गहलोत राज में बनाए गए जिलों को खत्म करने और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर जबर्दस्त बवाल मचने के आसार बताए जा रहे हैं. इस सत्र में धर्मातंरण से जुड़े बिल समेत आधा दर्जन बिल लाए जाने की भी संभावना है.
जानकारी के अनुसार सत्र 31 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा. सत्र के पहले दिन साल का पहला सत्र होने के कारण राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े राज्यपाल के तौर पर विधानसभा में अपना पहला अभिभाषण देंगें. इसमें भजनलाल सरकार के पिछले एक साल के किए गए कामों का ब्यौरा अभिभाषण के जरिए सदन के पटल पर रखेंगे. परंपरा के अनुसार 31 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के आधे घंटे बाद सदन में शोकाभिव्यक्ति होगी. उसके बाद अगले दिन तक के लिए विधानसभा कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
6 फरवरी को सरकार की ओर से सदन में जवाब दिया जाएगा
इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. उसमें सदन में होने वाले आगामी कामकाज तय होंगे. अगली चार बैठकों में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में वादविवाद होगा. माना जा रहा है की 6 फरवरी को सरकार की ओर से सदन में जवाब दिया जाएगा. राजभवन से विधानसभा सत्र आहूत करने के संबंध में विधानसभा सचिवालय में फाइल पहुंचने के साथ ही विधानसभा ने सत्र आहूत करने के संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
विधानसभा सत्र में लाए जा सकते हैं ये बिल
– धर्मांतरण संबंधी बिल
– मीसा कानून
– भूजल संबंधी विधेयक
मुकेश भाकर की सदस्यता होगी बहाल
आने वाला सत्र बहुत ही हंगामेदार रहने की संभावना है. इस सत्र को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयारी में जुटी है. 6 अगस्त 2024 को कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर की विधानसभा से 6 में अवधि के लिए सदस्यता निलंबित कर दी गई थी. इस सत्र में उनका निलंबन समाप्त हो जाएगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस सत्र में सरकार को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा, पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों और योजनाओं को समाप्त करने के मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की चेतावनी दी है.
Tags: Big news, Political newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed