पैसे की कोई कमी नहीं पाक‍िस्‍तान से जंग के ल‍िए भारत ने बना ल‍िया बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम नरसंहार के दोषियों को सजा देने का संकल्प लिया है. इससे माना जा रहा है क‍ि भारत पाक‍िस्‍तान पर सैन‍िक कार्रवाई करेगा. लेकिन इस पर काफी पैसा भी खर्च होगा. ऐसे में भारत ने बजट तैयार कर ल‍िया है. उधर, पाकिस्तान आर्थिक संकट में है.

पैसे की कोई कमी नहीं पाक‍िस्‍तान से जंग के ल‍िए भारत ने बना ल‍िया बजट