गोवा में क्रिसमस-नए साल की मस्ती पर ग्रहण जाने का है प्लान तो जेब कर लें टाइट
Goa Christmas New Year Party: गोवा में नाइटक्लब अग्निकांड के बाद प्रशासन ने कई क्लब सील किए हैं. क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले सख्ती के चलते पर्यटकों की मस्ती और खर्च दोनों पर असर पड़ा है. यहां खुले क्लबों में पार्टी का खर्च अब बढ़ सकता है.