शराबबंदी वाले बिहार में दारू की बोतलों पर चली JCB नष्ट किए गए हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब
शराबबंदी वाले बिहार में दारू की बोतलों पर चली JCB नष्ट किए गए हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब
Gopalganj News: यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास विभिन्न थानों में जब्त किए गए शराब की बोतलों पर जेसीबी चलावा दिया गया. शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी करा कर इसे कोर्ट के साथ-साथ डीएम को भी सौंपा गया. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दारू की तस्करी होती रहती है. इसके खिलाफ प्रदेश में लगातार अभियान चलाया जाता रहा है.
गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट किया गया है. शराब की बोतलों को पुलिस की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इसके लिए JCB का इस्तेमाल किया गया. शराब माफियाओं, अवैध तरीके से शराब बेचनेवालों और शराब तस्करों से जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान 4 हजार लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट किया गया. बिहार में शराबंबंदी कानून लागू है. शराब की खरीद-बिक्री और उसके सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. शराब पीने के मामले भी सामने आते रहते हैं.
गोपालगंज में शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. जेसीबी के जरिये सैकड़ों की तादाद में शराब की बोतलें नष्ट कर दी गईं. जून में सदर अनुमंडल के 7 थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में लाखों की देसी और विदेशी शराब जब्त की गई थी. कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया गया. बोतलों पर जेसीबी चलवा दी गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 4 हजार 247 लीटर देसी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलवा दिया गया. करवाई के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन खोदकर शराब की खाली बोतलों को दफन कर दिया गया.
बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले तीन बड़े माफिया दिल्ली से गिरफ्तार
पुलिस की मौजूदगी में JCB से शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. (न्यूज 18 हिन्दी)
यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास विभिन्न थानों में जब्त किए गए शराब की बोतलों पर जेसीबी चलावा दिया गया. शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी करा कर इसे कोर्ट के साथ-साथ डीएम को भी सौंपा गया. इनमें कुचायकोट थाना, गोपालपुर थाना, नगर थाना, जादोपुर, मांझागढ़, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में शराब जब्त की गई थी. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है. इधर, एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि शराब तस्करों को गोपालगंज में पनाह नहीं दी जाएगी. पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Liquor BanFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 10:13 IST