देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16135 नए मरीज मिले 24 की मौत एक्टिव केस 113 लाख हुए

corona update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 4.85 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या में 2153 का इजाफा हुआ है. कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,13,864 हो गए हैं. कुल 24 मौतों में से सबसे ज्यादा 6 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16135 नए मरीज मिले 24 की मौत एक्टिव केस 113 लाख हुए
नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 16,135 नए केस मिले हैं और 24 लोगों की मौत दर्ज की गई है. रविवार के मुकाबले केसों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है. रविवार को 16,103 नए मरीज सामने की बात बताई गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी की दर 4.85 फीसदी है और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,13,864 हो गई है. रविवार को लगातार दो दिनों तक 17 हजार से ज्यादा केस मिलने के बाद नए मरीजों की संख्या घटी थी. रविवार 16,135 मरीज मिलने से पहले शनिवार को 17,092, शुक्रवार को 17,070 और 30 जून को 14,506 केस दर्ज किए गए थे. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13958 लोग ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3918, केरल में 3611 और तमिलनाडु में 1487 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की. रिकॉर्ड में अब तक कुल 4,28,79,477 लोग कोरोना से जीत चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटों के अंदर 2153 का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा 1293 केस पश्चिम बंगाल में और 1185 केस तमिलनाडु में बढ़े हैं. बाकी राज्यों में सक्रिय केस बढ़ने का आंकड़ा ओडिशा के 346 से कम ही रहा. महाराष्ट्र में सक्रिय केसों में 962 और दिल्ली में 142 की कमी आई. कोरोना से मौतों का आंकड़ा देखें तो पिछले 24 घंटे में हुई 24 मौतों में से सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में, 5 मौतें दिल्ली में और 3 मौतें बंगाल में हुईं. मिजोरम, केरल में 1-1 व्यक्ति की जान गई. बाकी 8 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. सरकारी रिकॉर्ड में कोरोना से देश में अब तक 5,25,223 मौतें हो चुकी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 10:12 IST