मुंबई. ये तो सभी को मालूम है कि शिवसेना में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन अब पार्टी का मुखपत्र और शिवसेना के नेता भी खबरों को लेकर भी एकमत नहीं दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामले में जहां एक ओर सामना ने पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलाराव पाटिल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबर छापी है, वहीं पार्टी नेताओं ने इसका खंडन किया है. सांसद और शिवसेना सचिव विनायक राउत ने तत्काल एक लिखित स्पष्टीकरण देकर सामना की खबर का खंडन करने हुए कहा कि पाटिल अभी भी शिवसेना के साथ हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलाराव पाटिल ने शिंदे को सार्वजनिक रूप से बधाई दी थी. जबकि उनके समर्थकों मे एकनाथ शिंदे को बधाई देने के लिए सार्वजनिक जगहों पर बैनर लगाए थे. सामना ने अपनी खबर में कहा था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसके कारण पाटिल को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया था.
शरद पवार का दावा- महाराष्ट्र में होंगे मध्यावधि चुनाव, 6 महीने में गिर जाएगी एकनाथ शिंदे सरकार
उद्धव ठाकरे ने इस खबर के सामने आने के बाद रविवार को पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलाराव पाटिल से बात की. ठाकरे ने पाटिल के निष्कासन की खबर पर अचरज जताते हुए पार्टी की ओर से सफाई भी दी. जबकि पाटिल ने पूछा कि उनकी छवि को जो नुकसान हुआ है उसका खामियाजा कौन भुगतेगा. पाटिल ने कहा कि वह बालासाहेब ठाकरे के समय से ही पिछले 20 साल से पार्टी के लिए वफादारी से काम करने में जुटे हुए हैं. अब मुझसे इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मैंने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं. शिवाजीराव अधलाराव पाटिल ने कहा कि वे उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 10:05 IST