तेजस्वी पर सहनी का मौन राहुल ने भी नहीं खोले पत्ते महागठबंधन में चल क्या रहा
राहुल गांधी की वोट अधिकार रैली में शामिल होने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेता रविवार को सासाराम पहुंचे. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को अचेत बताकर लोगों से सत्ता बदलने की अपील की, तो राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के बजाए भाजपा और नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा. इस यात्रा समारोह में सबसे अलग अंदाज विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी का रहा.
