क्रिकेट में उड़ान को आकाशदीप को कहां से मिलता है मोटिवेशन 10 विकेट की कहानी
क्रिकेट में उड़ान को आकाशदीप को कहां से मिलता है मोटिवेशन 10 विकेट की कहानी
Cricketer Akashdeep: क्रिकेटर आकाशदीप के जीवन की कहानी परिश्रम, संघर्ष, संवेदनाओं, भावनाओं और संभावनाओं को अपने साथ लिये बिहार की मिट्टी से जुड़ाव की अनोखी मिसाल है.इंग्लैंड दौरे पर 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले इस तेज गेंदबाज आकाशदीप जब सासाराम के अपने बड्डी गांव पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. तेज गेंदबाज ने इस दौरान अपनी कैंसर पीड़ित बहन के लिए जो बातें कहीं उसने सबका दिल जीत लिया.