मुंबई की नगमा पाकिस्तान में निकाह कर बनी सनम पुलिस ने खंगाला तो हक्की बक्की
मुंबई की नगमा पाकिस्तान में निकाह कर बनी सनम पुलिस ने खंगाला तो हक्की बक्की
एक दुकानदार की मदद से मुंबई की एक महिला नगमा नूर मकसूदअली ने ऐसी गड़बड़ कर दी कि वह कानून की गिरफ्त में आ गई. अगस्त के पहले सप्ताह में जमानत पर रिहा हुई नगमा अदालत की मंजूरी के बिना....
मुंबई की एक महिला नगमा नूर मकसूदअली ने पाकिस्तान के एक शख्स से ऑनलाइन निकाह कर लिया और इससे पहले अपना नाम भी बदलकर सनम खान रख लिया. महिला ने अपना नाम क्यों बदला, यह जानकर पुलिस हक्की बक्की रह गई. उसके पास मिले पाकिस्तान आने जाने के आधिकारिक दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला उसने गैर कानूनी रूप से अपना नाम बदल लिया था. अब वह पुलिस के शिकंजे में है और पुलिस किसी भी तरह की संभावना से इंकार किए बिना पड़ताल कर रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में जमानत पर रिहा हुई नगमा अदालत की मंजूरी के बिना पाकिस्तान वापस नहीं जा सकतीं.
नगमा नूर मकसूदली ने लगभग एक दशक पहले एक दुकानदार की मदद से सनम खान से आधार कार्ड बनवा लिया. तब वह 18 साल की थी. दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपना नाम इसलिए बदला क्योंकि उसे यह नाम बचपन से ही नापसंद था. ठाणे की 27 साल की नगमा उर्फ सनम ने 2015 में अवैध रूप से अपना जन्म नाम बदलकर सनम खान रख लिया था क्योंकि यह नाम उसे पसंद था. पुलिस ने कहा कि उसने उन्हें बताया कि दुकानदार ने उसके जन्म के वर्ष 1997 से 2001 में बदलने के अलावा उसके पसंदीदा नाम पर जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिए उससे 20 हजार रुपये लिए.
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, नगमा के पति का 2019 में निधन हो गया था. मई 2021 में फेसबुक पर सर्फिंग के दौरान नगमा की मुलाकात पाकिस्तान के रहने वाले बाबर बशीर अहमद से हुई जिन्हें आगे चलकर उन्होंने अपनी शादी और दो बेटियों के बारे में बताया. दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने का फैसला किया. 2022 में उनके माता-पिता ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की. 2023 में बेटियों और अपने लिए पासपोर्ट इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर ले लिया.
बोलीं नगमा- पाकिस्तानी जासूस तक कहा गया
17 जुलाई को नगमा अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ठाणे लौट आईं. एक पुलिस अधिकारी का कहना है, चूंकि वह पाकिस्तान गई थी, इसलिए उसके दस्तावेजों की जांच की गई और इस तरह अवैधता का पता चला. तब से कई बार उसे थाने के चक्कर काटने पड़े और जरूरी दस्तावेज दिखाने पड़े. उसका कहना है कि स्थानीय मीडिया उसे “पाकिस्तानी जासूस” कह रही है.
आरोपी दुकानदार अरेस्ट, पुलिस ने कही यह बात…
वर्तक नगर पुलिस स्टेशन ने नगमा के खिलाफ जाली दस्तावेजों के जरिएआधार कार्ड हासिल करने का मामला दर्ज किया. 25 जुलाई को गिरफ्तार किया मगर अगस्त के पहले सप्ताह में जमानत पर रिहा कर दिया गया. दुकानदार पर भी इसी मामले में आरोप लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वर्तक नगर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हमें एहसास है कि नगमा ने जो किया वह सही प्रक्रिया के बारे में अज्ञानता के कारण किया है.
Tags: Married woman, Pakistan big newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed