71 वाला हाल होगा जब महिलाओं का रेप होगा हसीना बोलीं-आज उन यादों की गूंज
शेख हसीना ने News18 को बताया कि बांग्लादेश में आज की हिंसा, अल्पसंख्यकों पर हमले और इतिहास मिटाने की कोशिशें 1971 के दौर की खतरनाक गूंज हैं. उन्होंने कहा अगर महिलाओं के साथ रेप हुआ तो 1971 वाला हाल होगा. यह बांग्लादेश के शासकों के लिए चेतावनी की तरह है.