नए साल के जश्न में डूबे लोग देर रात तक DJ की धुन पर मस्ती सुबह पहुंचे मंदिर
नए साल के जश्न में डूबे लोग देर रात तक DJ की धुन पर मस्ती सुबह पहुंचे मंदिर
Happy New Year: पटना के महावीर मंदिर, पटना देवी मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, साईं मंदिर, पंचशिव मंदिर, अखंडवासिनी मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, पटना सिटी जल्ला हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. लोग नए साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत करना चाह रहे हैं.
इनपुट- धर्मेंद्र, कुमार प्रवीण, अनिल विशाल
पटना/पूर्णिया/नवादा. नव वर्ष 2025 का आगाज हो चुका है. नए साल 2025 के पहले दिन दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाइयां दे रहे हैं. वहीं आज नए साल के अवसर पर बुधवार को सुबह से पटना समेत देश के अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है. लोग नए साल के अवसर पर आज सुबह-सुबह ही मंदिरों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं. पटना के महावीर मंदिर, पटना देवी मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, साईं मंदिर, पंचशिव मंदिर, अखंडवासिनी मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, पटना सिटी जल्ला हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. लोग नए साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत करना चाह रहे हैं.
वहीं इससे पहले 31 दिसंबर की रात पटना समेत बिहार के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया. पटना के होटलों में देर रात तक पार्टियां चलीं. लोग डीजे की धुन और फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकते दिखे. वहीं पटना के गार्गी ग्रैंड में कैसियो नाइट का आयोजन किया गया था. यहां बाहर से आई डांसरों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं गार्गी ग्रैंड होटल में मुजरा नाइट का भी आयोजन किया गया था.
इसके अलावा पटना के AVR होटल में नए साल के जश्न को लेकर बॉलीवुड सिंगर अनीता भट्ट और डीआईडी फेम राजस्मिता कर को बुलाया गया था. इन लोगों ने जमकर पटनावासियों का मनोरंजन किया. होटल में लोग डीजे के धुन पर रात भर नाचते नजर रहे. राजस्मिता के डांस ट्रूप ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों को रात भर झुमाया. रात 12 बजे के बाद एक-दूसरे को साल 2025 की बधाइयां देने लगे. वहीं देर रात शुरू हुआ बधाइयों का यह सिलसिला आज पूरे दिन चलने वाला है.
बिहार के पूर्णिया में भी लोगों ने रात भर नए साल का जमकर जश्न मनाया. पूर्णिया के कई होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां बड़ी संख्या में कपल अपनी पत्नी प्रेमिका के साथ पहुंचे और जमकर न्यू ईयर का जश्न मनाया. इस मौके पर संगीत के धुन पर लोग जमकर थिरके और हैप्पी न्यू ईयर कहकर एक दूसरे को बधाई दी. पूर्णिया के होटल होलीडे में नृत्य और संगीत के साथ कई तरह के खेलों का आयोजन के साथ भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. लोगों ने इस सेलिब्रेशन का जमकर लुत्फ उठाया और खूब इंजॉय किया. वहीं नए साल के आगमन के साथ लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की.
नवादा में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. बड़े शहरों के तर्ज पर इस बार कई स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई थी. होटलों में पहली बार डीजे इवेंट पर लोगों ने खूब मस्ती की. जैसे-जैसे पुराना सांल बितता जा रहा था वैसे वैसे लोग नए साल के आगमन को लेकर बेताब थे. केक काटकर लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया. इससे पहले लोगों ने खूब मस्ती की और सभी चीजों को भुलाकर लोगों ने नए साल के आगमन को लेकर पूरे इवेंट के लुफ्त उठाया.
इस दौरान बुजुर्ग, महिलाएं, युवा एवं खासकर बच्चों ने इस मौके पर खूब मस्ती की. इस तरह का इवेंट होटलों में पहली बार किया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. नए साल के आगमन होते ही लोगों ने एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आने वाला साल सभी के लिए मंगलमय हो ऐसी आशा को लेकर सभी ने एक दूसरे को बहुत सारी शुभकामनाएं दी. वहीं इस विशेष अवसर पर लोगों ने एक से बढ़कर एक व्यंजन का भी आनंद उठाया.
Tags: Happy new year, Hindu Temples, New Year Celebration, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 06:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed