जो जेल में उसकी शादी होनी है वाह भाई वाह जज रोहित आर्या का वायरल Videos
Judge Rohit Arya Viral Video: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने छेड़छाड़ के एक मामले में जमानत की शर्त के तौर पर आरोपी से पीड़िता से राखी बंधवाने को कहा. अब उन्होंने BJP का दामन थाम लिया है. देखें उनके वायरल वीडियोज.
कैसे बने जज
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति आर्य ने मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा राज्य कार्यालय में एक कार्यक्रम में भाजपा मध्य प्रदेश प्रमुख डॉ राघवेंद्र शर्मा से सदस्यता प्राप्त की. 1962 में जन्मे पूर्व न्यायाधीश ने 1984 में एक वकील के रूप में नामांकन कराया. वह 2003 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता बन गए. 2013 में उन्हें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 2015 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया. वह तीन महीने पहले 27 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्त हुए.
While the majesty of the Courts must be preserved at all costs , this by the lordship is not fair! Courts must have a humane side..
With respect to his Lordship!! https://t.co/PEpLjve6a4— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) January 18, 2024
विवादों से दूर रहने वाले जस्टिस आर्य ने 2020 में एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोपी व्यक्ति को जमानत दे दी थी, ताकि वह शिकायतकर्ता के सामने पेश हो सके और जमानत पर रिहा होने की शर्त के तौर पर वह उसकी कलाई पर “राखी” बांध सके. आरोपी से यह वादा भी करने को कहा गया कि वह भविष्य में भी महिलाओं की पूरी तरह से रक्षा करेगा.
Justice Rohit Arya, Madhya Pradesh High Court pic.twitter.com/5UkbVcnfl1
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 24, 2024
सोशल मीडिया पर सरसरी तौर पर खोज करने पर कई वीडियो क्लिप मिल जाएंगे, जिनमें न्यायमूर्ति आर्य कई मामलों में सरकारी अधिकारियों को उनके विशिष्ट व्यंग्यात्मक अंदाज में फटकार लगाते हुए, उन्हें कदाचार के लिए, विशेष रूप से “राजनेताओं की खुशी” के लिए काम करने पर, गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.
Tags: Mp high court