भारत-अमेरिका की सैन्य डील पर उठ रहे थे सवाल MOD के सूत्रों ने दिया साफ जवाब

INDIA USA DEFENCE DEAL: भारत उन 200 देशों में शामिल है जिसके साथ अमेरिकी सामरिक साझेदारी है.चाहे अमेरिका में डेमोक्रेट की सरकार हो या रिपब्लिकन की, इस क्षेत्र में सभी की नीतियाँ लगभग एक सी हैं. अमेरिकी डिफेंस सैक्टर को बढ़ाना ये सबसे पहली प्राथमिकता में से एक है. साल 2008 के बाद से डिफेंस ट्रेड परवान चढ़ना शुरू हुआ और साल 2016 में अमेरिका ने भारत को मेजर डिफेंस पार्टनर के तौर पर मान्यता दी.

भारत-अमेरिका की सैन्य डील पर उठ रहे थे सवाल MOD के सूत्रों ने दिया साफ जवाब