रूस-यूक्रेन युद्ध: शशि थरूर बोले- PM मोदी की नीति सही लेकिन शांति सिर्फ कूटनीति से नहीं आएगी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी की पोजीशन हमेशा से साफ रही है कि शांति सिर्फ कूटनीति से ही आ सकती है. थरूर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत हुई, लेकिन इससे हल निकलना मुश्किल है. उन्होंने जोर दिया कि सिर्फ दो नेताओं की बातचीत से शांति नहीं आ सकती, पार्टियों को भी शामिल होना होगा. थरूर ने कहा, यूक्रेन को भी टेबल पर सीट मिलनी होगी, क्योंकि हथियार उन्हीं के हाथ में हैं.  थरूर ने बताया कि युद्ध को रोकने का फैसला उन्हीं के हाथ में है, जो हथियार सप्लाई कर रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध: शशि थरूर बोले- PM मोदी की नीति सही लेकिन शांति सिर्फ कूटनीति से नहीं आएगी