चुप्पी दबंगई और मतभेदपराए छोड़िए टैरिफ पर अब तो अपने भी ट्रंप को सुना रहे

India-US Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ वॉर में अब खुद घिरते जा रहे हैं. अमेरिका से ही विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं. अब अमेरिकी ही डोनाल्ड ट्रंप को भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले पर सुना रहे हैं. चीन ने भी साफ-साफ चेता दिया है कि दबंगई नहीं चलेगी.

चुप्पी दबंगई और मतभेदपराए छोड़िए टैरिफ पर अब तो अपने भी ट्रंप को सुना रहे