सुहागरात में दूल्हे की डिमांड सुन कांपने लगी दुल्हन अड़ गया पति फिर हुआ
सुहागरात में दूल्हे की डिमांड सुन कांपने लगी दुल्हन अड़ गया पति फिर हुआ
OMG News: हर इंसान की जिंदगी में शादी-ब्याह का मौका खुशियों भरा होता है. जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे के हो जाने की कसम के साथ सात फेरे लेने वाले जोड़े सुहागरात को लेकर खास प्लानिंग करते हैं. लेकिन, कई बार शादी की पहली रात में ही विचित्र घटना हो जाती है.
नई दिल्ली/दुर्ग/इंदौर. हर माता-पिता का सपना होता है कि करियर बनने के बाद उनके संतान की अच्छे घर में शादी हो जाए. वे आनंदपूर्वक अपनी जिंदगी बिताएं और परिवार की विरासत को और समृद्ध करें. दूसरी तरफ, विवाह के बंधन में बंधने वाले कपल्स के मन में भी कई ख्वाहिशें होती हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वे साथ मिलकर खास प्लानिंग करते हैं. लेकिन, जब ये सारे ख्वाब और सपने टूटते हैं तो एक झटके में जिंदगी बिखरती हुई महसूस होने लगती है. छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. बेटे की शादी कराने के नाम पर न केवल उनसे लाखों रुपये ऐंठे गए, बल्कि दूसरे धर्म की लड़की को उनकी बहू बनाकर भेज दिया गया. जब इसका भांडा फूटा तो हर तरफ कोहराम मच गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया और शादी की खुमारी पलभर में उतर गई. कुछ दिनों पहले जहां शहनाइयां बजी थीं, अब उस घर में मातमी सन्नाटा पसर गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के नाम पर जिंदगी भर का दर्द देने का यह मामला दुर्ग जिले के शनिचरी बाजार का है. जैन समुदाय के कारोबारी अपने 43 साल के बिजनेसमैन बेटे की शादी के लिए परेशान थे. वह जैन लड़की की तलाश कर रहे थे. दरअसल, लड़के की 5 बहनें थीं, जिनकी पहले शादी करवाई गई. इन सबमें युवक की खुद की उम्र निकलती चली गई. ज्यादा उम्र होने की वजह से लड़की मिल नहीं रही थी, जिससे युवक के पिता परेशान थे. परिवार ने सूरत में रहने वाले अपने एक परिचित के सामने यह बात छेड़ी. इसपर उन्होंने कारोबारी को इंदौर निवासी एक महिला एजेंट के बारे में बताया और उनसे संपर्क साधने के लिए कहा गया. महिला एजेंट का नाम सरला बताया गया.
दूल्हे ने संजोया था सुहागरात का सपना, मगर मंडप में हो गई महाभारत, दुल्हन ने शरीर पर तोड़ दीं चूड़ियां
लड़की का बायोडाटा भेजा
जानकारी के मुताबिक, एजेंट सरला ने इंदौर की पूर्वा भारती जैन नाम की एक युवती का बायोडाटा भेजा. इसके बाद युवक के पिता, बहन और छोटा भाई शादी की बात आगे बढ़ाने के लिए लड़की को देखने इंदौर गए. उस वक्त युवती के घर में एक और युवक मौजूद था, जिसे होने वाली दुल्हन का छोटा भाई बताया गया. लड़की वालों ने कहा कि वह भी जैन समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं. साथ ही लड़की का नाम पूर्वा भारती जैन बताया गया. एजेंट सरला ने इसके बाद दूल्हा पक्ष से 1.5 लाख रुपए मांगे. लड़की के पिता के रूप में शांतिलाल गांधी और बड़े भाई महावीर का परिचय कराया गया. विवाह का पूरा खर्च लगभग 16 लाख रुपए लड़के वालों से ही उठाने की शर्त पर शादी तय हुई.
रिश्ता पक्का होते ही पैसों की डिमांड
रिश्ता पक्का होते ही एजेंट सरला ने लड़का पक्ष से 16 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी. इस पर छत्तीसगढ़ के कारोबारी ने सरला को 5.5 लाख रुपए दिए. बाकी रकम शादी के समय देने की बात कही गई. पूर्वा और उसके परिवार के अन्य सदस्य दुर्ग में दूल्हे के घर पहुंच गए. सगाई हो गई और लड़की पक्ष ने 3 लाख रुपए और ले लिए. इंदौर के एक होटल में शादी भी हो गई. इसका खर्च भी वर पक्ष से लिया गया. 8.9 लाख रुपए की शेष रकम भी मौके पर ही ले ली गई. इस तरह कुल 17.5 लाख रुपए वसूला गया.
सुहागरात में ही दुल्हन पर शक, फिर खुली पोल
सुहागरात के मौके पर दूल्हा और दुल्हन की मुलाकात हुई तो युवक को उसी वक्त नई नवेली पत्नी पर शक हो गया. दूल्हे ने तत्काल दुल्हन से आधार कार्ड दिखाने को कह दिया. इस पर लाल जोड़े में सिमटी दुल्हन के पसीने छूट गए. वह ना-नुकुर करने लगी. इससे दूल्हे के मन में पैदा हुआ शक और भी गहरा गया. उसके बाद दुल्हन को बार-बार आधार कार्ड दिखाने के लिए कहता, लेकिन दुल्हन टाल मटोल कर देती थी. इसके बाद एक दिन दूल्हे को कहीं से उसका आधार कार्ड मिल गया. उसे देखते हुए दूल्हा और परिवार के होश उड़ गए. आधार कार्ड के मुताबिक वह जैन समुदाय से नहीं थी. इसके बाद पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दुल्हन ही नहीं सभी लोगों ने दूल्हा पक्ष को अपने नाम गलत बताए थे.
Tags: Durg news, Indore news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 16:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed