अनिल और आजाद… नाम दो मगर साजिश एक अंजाम एक खून की खौफनाक की कहानी
Siwan Crime News : सीवान की नहर से बोरे में मिले दो शवों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. अब जब मृतकों की पहचान हुई है तो यह मामला सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि साजिश के खौफनाक मोड़ की कहानी बनती दिख रही है.