अगर एक किलो लकड़ी जलाएं तो कितने वजन की राख बचेगी ज्यादातर जवाब होंगे गलत जानिए क्यों

सामान्य तौर पर, 1 किलो सूखी लकड़ी जलने के बाद जो राख बचती है, उसका वजन इतना कम हो जाता है कि आप हैरान हो सकते हैं लेकिन ये वजन आखिर चला कहां जाता है. ये बात भी जान लीजिए कि हर लकड़ी के अंदर एक अदृश्य पदार्थ भी छिपा होता है, जो जलने पर तुरंत निकल जाता है. फ्रांस के एक वैज्ञानिक इसे सबसे पहले साइंस के जरिए समझाया. आप भी जानिए लकड़ी के जलने का पूरा रहस्य

अगर एक किलो लकड़ी जलाएं तो कितने वजन की राख बचेगी ज्यादातर जवाब होंगे गलत जानिए क्यों