राजस्थान का ग्लोबल हेरिटेज आइकन पाली का रोहटगढ़ जो बना विदेशी सैलानियों की पहली पसंद

Rohatgarh Heritage Resort: पाली जिले के रोहट में स्थित रोहटगढ़ न सिर्फ एक ऐतिहासिक जागीर है, बल्कि आज यह राजस्थान की जीवित विरासत बन चुका है. लगभग 400 साल पहले राठौड़ परिवार को मिली इस जागीर को आज 14वीं पीढ़ी संभाल रही है. समय के साथ इस राजसी आवास को बिना उसकी मूल संरचना बदले हेरिटेज रिसॉर्ट का रूप दिया गया. ग्रामीण संस्कृति, पारंपरिक जीवनशैली और शुद्ध राजस्थानी अनुभव के कारण रोहटगढ़ आज उम्मेद भवन के बाद देश-विदेश के पर्यटकों की पसंद बन चुका है और राजस्थान के पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान रखता है.

राजस्थान का ग्लोबल हेरिटेज आइकन पाली का रोहटगढ़ जो बना विदेशी सैलानियों की पहली पसंद