मुंबई से ठाणे तक महायुति में घमासान: क्या मेयर की कुर्सी बिगाड़ेगी बीजेपी और शिंदे सेना का खेल
Mahayuti News: महाराष्ट्र में महायुति के बीच कई महानगरपालिकाओं में मेयर की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ गई है. मुंबई में सबसे बड़ी पार्टी बनकर बीजेपी अब मेयर पद चाहती है. वहीं ठाणे में शिंदे सेना अपना दबदबा छोड़ने को बिल्कुल तैयार नहीं है. कल्याण और उल्हासनगर में भी दोनों दल आमने-सामने आ गए हैं. पार्षदों की तोड़-फोड़ और होटल पॉलिटिक्स फिर शुरू हो गई है.